Loading election data...

बाबर आजम ने की गावस्कर से मुलाकात, 9 जून को आमने-सामने होंगे भारत-पाक

T20 World Cup 2024: भारत और पाक मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अमेरिका में ही भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर से खास मुलाकात की.

By Vaibhaw Vikram | June 2, 2024 2:44 PM

T20 World Cup 2024 का आगाज हो गया है. पहले मुकाबले में अमेरिका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है. वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच के साथ करेगी. जिसके बाद टीम अपने चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ मैच खेलते हुए नजर आएगी. भारत और पाक के बीच ये मुकाबला 9 जून को रात 8 बजे न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और पाक मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अमेरिका में ही भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर से खास मुलाकात की. गावस्कर इस वर्ल्ड कप में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे. कमेंट्री के लिए गावस्कर अमेरिका पहुंचे हैं.

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया वीडियो

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाबर और गावस्कर को आपस में हाथ मिलाते और बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. मैदान पर भले ही ये दोनों टीमें एक दूसरे की धुर विरोधी हों, लेकिन मैदान के बाहर दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच सम्मान और खेल भावना देखने को मिल ही जाती है.

ALSO READ: बुरे दौर से गुजर रहे हार्दिक ने कही ये बात, कहा- ‘कभी-कभी जिंदगी आपको…’

T20 World Cup 2024: पाक के सामने भारत का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 12 टी20 मैच खेले गए, इसमें भारत ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं पाकिस्तान टीम को सिर्फ 3 मैच में जीत मिली है. जबकि 1 मुकाबला टाई रहा था. 9 जून को ये दोनों ही टीम 13वीं बार आमने सामने रहेंगे. अब देखना ये है कि इस मुकाबले में किस टीम को जीत मिलती है और किस टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है.
भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 में हेड-टु-हेड
कुल T20I मैच: 12
भारत ने जीते: 8
पाकिस्तान  ने जीते: 3
टाई: 1

T20 World Cup 2024: भारत में पाक ने खेले हैं अब तक केवल तीन मुकाबले

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक एक ही बार द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है. ये मुकाबला साल 2012 के दिसंबर महीने में पाकिस्तान टीम भारत दौरे पर आई थी. यहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी. जो 1-1 से बराबरी पर रही थी. इसके बाद साल 2016 के मार्च महीने में टी20 वर्ल्ड कप के तहत एक मैच कोलकाता में हुआ था, जो भारत ने जीता था. पाकिस्तान ने सिर्फ यही 3 मैच भारतीय जमीन पर खेले हैं. जबकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान में कोई भी टी20 मैच नहीं खेला है.

ALSO READ: भारत-बांग्लादेश अभ्यास मैच में सुरक्षा में चूक, मैदान में घुसा रोहित का फैन

Next Article

Exit mobile version