29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2024: बांग्लादेश ने दर्ज की शानदार जीत, सुपर-8 में बनाई जगह

T20 World Cup 2024 का 37वां मुकाबला बांग्लादेश और नेपाल के बीच खेला गया. मुकाबले में बांग्लादेश ने 21 रन से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने अपनी जगह सुपर-8 में पक्की कर ली है.

T20 World Cup 2024 का 37वां मुकाबला बांग्लादेश और नेपाल के बीच खेला गया. मुकाबले में बांग्लादेश ने 21 रन से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने अपनी जगह सुपर-8 में पक्की कर ली है. खेले गए अहम मुकाबले में नेपाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने नेपाल को 107 रनों का लक्ष्य दिया. जिस लक्ष्य का पीछा नेपाल की टीम ना कर सकी. इसके जवाब में नेपाल की टीम 85 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए तंजीम हसन शाकिब ने 4 विकेट झटके. नेपाल के लिए कुशल मल्ला ने 27 रन बनाए.

T20 World Cup 2024: तंजीम हसन ने मचाया गदर

बांग्लादेश के तरफ से तंजीम हसन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में महज 7 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवरों में 7 रन देकर 3 विकेट लिए. एक मेडन ओवर भी निकाला. शाकिब अल हसन को 2 विकेट मिले. तस्किन अहमद को एक सफलता हाथ लगी.

T20 World Cup 2024: बांग्लादेश का बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन

बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 106 रन बनाए. इस दौरान शाकिब ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए. लिटन दास 10 रन बनाकर आउट हुए. तंजिम हसन महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जाकिर अली 12 बनाकर आउट हुए. कप्तान नजमुल हुसैन शंटो महज 4 रन बनाकर चलते बने.

T20 World Cup 2024: बांग्लादेश ने सुपर-8 में बनाई जगह

बांग्लादेश ने मुकाबले में नेपाल को 21 रनों से मात देकर अपनी जगह सुपर-8 में पक्की कर ली है. टीम ने अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं टीम को एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश के पास 6 पॉइंट्स है. यह टीम ग्रुप डी में है. इसके साथ दक्षिण अफ्रीका भी सुपर 8 में पहुंच चुकी है.

T20 World Cup 2024: सुपर-8 में भारतीय टीम खेलेगी तीन मुकाबले

 भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में अपना पहला मुकाबला 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान के साथ खेलेगी. वहीं 22 जून को टीम का दूसरा मुकाबला एंटीगा में बांग्लादेश के साथ खेलेगी. ये अभी तक तय नहीं हुआ है. फिर भारतीय टीम का मुकाबला 24 जून को सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया से मैच होगा. सुपर 8 में भारत के सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होंगे.

T20 World Cup 2024: 22 जून को भारत से होगा सामना

बांग्लादेश टीम सुपर-8 में 22 जून को भारत के साथ मैच खेलती हुई नजर आएगी. इसके अलावा टीम ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के साथ भी मैच खेलती हुई दिखेगी. टीम को ग्रुप 1 में जगह दी गई है. जीत दर्ज करने वाली दो बड़ी टीम अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की करेगी.

T20 World Cup 2024: सुपर 8 का ग्रुप

ग्रुप-1: भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान
ग्रुप-2: यूएसए, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका

T20 World Cup 2024: सुपर 8 में भारतीय टीम का शेड्यूल

20 जून- बनाम अफगानिस्तान, बारबाडोस
22 जून- बनाम बांग्लादेश, एंटीगा
24 जून- बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें