17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुरे दौर से गुजर रहे हार्दिक ने कही ये बात, कहा- ‘कभी-कभी जिंदगी आपको…’

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 में हार्दिक बेहद ही खराब फॉर्म में दिखाई दिए थे. हार्दिक ने वॉर्म अप मैच से पहले अपने बुरे वक्त को लेकर बात की.

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम मौजूदा समय में अमेरिका में मौजूद है और टी20 विश्व कप 2024 खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम ने 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ एक अभ्यास मैच भी खेला है. मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. भारतीय टीम ने खेले गए अभ्यास मुकाबले को 60 रन से जीत लिया है. वहीं भारत के तरफ से ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसे देखते हुए सभी फैंस ये संभावना लगाने लगे हैं कि इस बार भारतीय टीम ही इस ट्रॉफी को जीतेगी. इस मैच में हार्दिक पांड्या अच्छी लय में दिखाई दिए. हार्दिक ने 23 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रनों की पारी खेली. इससे पहले खेले गए आईपीएल 2024 में हार्दिक बेहद ही खराब फॉर्म में दिखाई दिए थे. हार्दिक ने वॉर्म अप मैच से पहले अपने बुरे वक्त को लेकर बात की.

T20 World Cup 2024: हार्दिक ने की शानदार बल्लेबाजी

हार्दिक पांड्या ने हाल हीम में अपनी प्रोफेशनल और निजी जिंदगी में काफी बुरे वक्त का सामना किया. आईपीएल 2024 में हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया. मैच में मगार एक बार भी हार्दिक कप्तानी पारी नहीं खेल सकें. अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक ने टी20 विश्व कप 2024 के अभ्यास मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सभी को ये बता दिया कि वह फॉर्म में वापस लौट चुके हैं.

ALSO READ: भारत-बांग्लादेश अभ्यास मैच में सुरक्षा में चूक, मैदान में घुसा रोहित का फैन

T20 World Cup 2024: हार्दिक ने कही ये बात

अब हार्दिक ने मुश्किल वक्त के बारे में ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से बात करते हुए कहा, ‘इससे भागूंगा नहीं और लड़ाई करता रहूंगा. मेरा मानना है कि आपको लड़ाई में बने रहना ही होगा. कभी-कभी जिंदगी आपको ऐसी परिस्थिति में लाती है जहां चीज़ें मुश्किल होती हैं, लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप फील्ड या गेम छोड़ देते हैं, तो आपको अपने खेल से वह नहीं मिलेगा जो आप चाहते हैं या फिर वह नतीजा नहीं मिलेगा जिसकी आप तलाश में हैं.’ हार्दिक ने आगे कहा, ‘इसलिए, यह मुश्किल रहा. लेकिन साथ ही मैं प्रोसेस से साथ चला हूं. मैंने उन्हीं चीज़ों को फॉलो करने की कोशिश जो पहले करता था. ऐसी चीज़ें होती हैं. अच्छा और बुरा वक्त होता है, यह फेज हैं जो आते हैं और जाते हैं. यह ठीक है. मैं इस तरह के फेज से कई बार गुज़रा हूं और मैं इससे भी बाहर आ जाऊंगा.’

T20 World Cup 2024: बाहर आना आसान है: हार्दिक

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान बनाए गए हार्दिक ने आगे कहा, ‘मैं अपनी सफलता को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता. मैंने जो भी अच्छा किया है, उसके बारे में जल्दी भूल जाता हूं और आगे बढ़ जाता हूं. मुश्किल वक्त के साथ भी ऐसा ही है. जैसे कि कहते हैं यह गुजर जाएगा. इसलिए बाहर आना आसान है. खेल खेलिए, स्वीकार करिए कि शायद आप अपनी स्किल में बेहतर हो जाएं, कड़ी मेहनत करते रहें, कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती और मुस्कुराते रहें.’

ALSO READ: T20 World Cup 2024: अमेरिका ने की कनाडा पर चढ़ाई, आरोन जोन्स रहे जीत के हीरो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें