T20 World Cup 2024: भारत ने दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिलाब जीत लिया है. 2007 के बाद यह दूसरा मौका है जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है. पहला टी20 वर्ल्ड कप झारखंड की राजधानी रांची के राजकुमार एमएस धोनी ने जीता था. उन्होंने अपनी कप्तानी में आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफी भारत के नाम कर दी थी. अब तब भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता तो धोनी के शहर रांची का माहौल देखने लायक था. यहां पटाखे फूट रहे थे. लोग सड़कों पर उतरकर डांस कर रहे थे. रांची में जीत का जश्न अलग अंदाज में मनाया गया. प्रभात खबर रिपोर्टर्स ने इस जश्न को अपने कैमरे में कैद कर लिया. शनिवार को रात 12 बजे के बाद भी लोग घरों में नहीं, सड़कों पर थे. भारत की जीत पर नाच रहे थे, पटाखे फोड़ रहे थे, एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे थे.
आतिशबाजी की शोर में डूबी रांची
आतिशबाजी की शोर से शनिवार की रात राजधानी रांची डूब गयी. जैसे ही हार्दिक पांड्या ने अंतिम बॉल फेंका वैसे ही लोग जश्न में डूब गये. पूरी राजधानी में चारों ओर आतिशबाजी होने लगी और लोग विदेशों की तरह यहां भी घरों से बाहर निकलकर एक दूसरे को बधाई देने लगे. एक दूसरे का मुंह मीठा कराया. वहीं युवाओं की टोली अपने-अपने बाइक व कार से हॉर्न बजाते हुए तिरंगा लहराकर भारत माता की जयकारा लगाते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे. अलबर्ट एक्का चौक पहुंचने के पूर्व से ही चारों दिशाओं में दिन जैसे जाम लग गयी थी और लोग अपने-अपने वाहनों से निकलकर झूमने लगे.
झूम रहे थे युवा
युवाओं की टोली बड़े-बड़े झंडों के साथ वहां झूम रहे थे. एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे. सभी ने कहा आज की जीत अप्रत्याशित है. अभिषेक सुमन ने कहा कि भारत इस जीत का हकदार था. वहीं रीना कुमारी ने कहा कि अलबर्ट एक्का चौक का दृश्य देखते ही बन रहा है. इस दृश्य को देखने के लिए महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चे भी सड़कों पर उतर आए थे. वे भी अपने परिजनों के साथ यहां के दृष्य को देखकर ना सिर्फ खुश हो रहे थे बल्कि नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार भी कर रहे थे.
धोनी के शहर में देर रात जश्न मनाते रहे लोग
टीम इंडिया को मिली जीत की खुशी का जश्न एमएस धोनी के शहर रांची के लोग देर रात मनाते रहे. युवाओं की टोली जहां झूमते हुए अपने घर की ओर लौट रही थी, वहीं परिवार के साथ कार सहित अन्य वाहनों से निकले लोग जोर जोर से चिल्ला रहे थे. सभी तरफ क्रिकेट प्रेमी अपने-अपने अंदाज में जीत को बयां कर रहे थे. कोई विराट कोहली की पारी तो कोई सूर्यकुमार के लाजवाब कैच की प्रशंसा कर रहा था. कई लोगों ने कहा कि लंबे अरसे तक यह कैच लोग भूला नहीं पाएंगे.
बुमराह की हुई जमकर तारीफ
प्रशंसकों ने जसप्रीत बुमराह की खुलकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने ही भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. अर्शदीप और हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है. इन तीनों की तिकड़ी ने मैच को अफ्रीका के जबड़े से बाहर खींच लिया. इसके बाद हम लोग जीत के जश्न को भला मनाने से कैसे चुक जाते. लालपुर चौक पर युवा नृत्य कर भारत माता का जयकारा लगा रहे थे. वहीं, तिरंगा लेकर झूम रहे थे. लालपुर निवासी शुभोदीप त्रिपाठी ने कहा कि लंबे समय के बाद ऐसी जीत मिली है. ऐसे क्षण में लोग अपनी खुशी को रोक पाएगा.
रिपोर्ट और वीडियो: वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार लाल