Loading election data...

T20 World Cup 2024 का खिताब जीतने वाली टीम होगी मालामाल, ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान

T20 World Cup 2024 में हिस्सा लेने वाली टीमों पर जमकर पैसों की बरसात होने वाली है. मेगा इवेंट के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार (3 जून) को प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया है.

By Vaibhaw Vikram | June 5, 2024 3:48 PM

T20 World Cup 2024 का आगाज हो गया है. मगर अभी तक दो बड़ी टीमों ने अपना पहला मुकाबला नहीं खेला है. बता दें भारत अपना पहला मुकाबला आज यानी 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगा. वहीं पाकिस्तान टीम अपना पहला मुकाबला 6 जून को अमेरिका के साथ खेलकर करेगा. बता दें, इस टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों पर जमकर पैसों की बरसात होने वाली है. मेगा इवेंट के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार (3 जून) को प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया है.

T20 World Cup 2024: विजेता टीम होगी मालामाल

बता दें, टी20 विश्व कप 2024 जीतने वाली टीम को लगभग 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन डॉलर) मिलेंगे. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहली बार हो रहा  कि विजेता टीम को इतनी पुरस्कार राशि मिलेगी. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उप-विजेता को लगभग 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन डॉलर) मिलेंगे. वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों को 6.54 करोड़ (787,500 डॉलर) दिए जाएंगे. सुपर-8 से पहले अपने अभियान को समाप्त करने वाले टीमों को 382,500 डॉलर (लगभग 3.17 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं नौवें से 12वें स्थान तक रहने वाली टीमों में प्रत्येक को 247,500 डॉलर (लगभग 20.57 करोड़ रुपये) मिलेंगे. जबकि 13वें से 20वें स्थान तक रहने वाली टीमों में से प्रत्येक को 225,000 डॉलर (लगभग 1.87 करोड़ रुपये) मिलेंगे. इसके अलावा मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर) टीमों को अतिरिक्त 31,154 डॉलर (लगभग 25.89 लाख रुपये) मिलेंगे. टी20 वर्ल्डकप के लिए कुल 11.25 मिलियन डॉलर (लगभग 93.51 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी तय की गई है.

T20 World Cup 2024 की प्राइज मनी

  •  विजेता: करीब 20.36 करोड़ रुपये
  •  उप-विजेता: 10.64 करोड़ रुपये
  •  सेमीफाइनल: 6.54 करोड़ रुपये
  •  दूसरे राउंड से बाहर होने पर: 3.17 करोड़ रुपये
  •  9वें से 12वें स्थान वाली टीम: 2.05 करोड़ रुपये
  • 13वें से 20वें स्थान वाली टीम: 1.87 करोड़
  •  पहले और दूसरे राउंड में जीत: 25.89 लाख रुपये

T20 World Cup 2024: टूर्नामेंट में 20 टीमों ने लिया है भाग

इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमों ने भाग लिया है. जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है. उनके साथ मेजबान अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा की टीमें भी हैं. इस बार 4 ग्रुप में शामिल टीमें आपस में भिड़ेंगी. हर एक ग्रुप से टॉप-2 टीमें आगे बढ़ेंगी. यह टीमें सुपर-8 राउंड खेलेंगी. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा. इस दौरान 20 टीमों के बीच कुल 55 मैच होंगे. इस दौरान ग्रुप स्टेज में 40 और सुपर-8 राउंड में 12 मैच खेले जाएंगे. फिर दो सेमीफाइनल और एक फाइनल होगा.

Next Article

Exit mobile version