भारतीय फैंस ने विराट और रोहित को लेकर शाहीन अफरीदी को दी ये सलाह

T20 World Cup 2024 का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान टीम के बीच खेला जाएगा. आज दो चीर प्रतिद्वंदी टीम एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की न्यूयॉर्क में कुछ भारतीय फैंस से मुलाकात हुई और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Vaibhaw Vikram | June 9, 2024 1:50 PM

T20 World Cup 2024 का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान टीम के बीच खेला जाएगा. आज दो चीर प्रतिद्वंदी टीम एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. होने वाले इस मुकाबले का सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है और वह दिन आ चुका है. ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बहुत बड़े फैन फॉलोइंग हैं, इसलिए स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहने की उम्मीद है. आज दोनों टीम अपना इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. जहां भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी. वहीं पाकिस्तान टीम को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की न्यूयॉर्क में कुछ भारतीय फैंस से मुलाकात हुई और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहीन अफरीदी और भारतीय फैंस हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं.

T20 World Cup 2024: कल अच्छी बॉलिंग मत करना: फैंस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि भारतीय फैंस शाहीन से मस्ती कर रहे हैं. फैंस ने शाहीन अफरीदी को मजाक में कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपना दोस्त समझें और कल अच्छी गेंदबाजी ना करें. भारतीय फैंस की भीड़ में से एक ने कहा, ‘रोहित और विराट को अपने अच्छे दोस्त समझो’. वहीं दूसरे फैन ने कहा, ‘प्लीज कल अच्छी बॉलिंग मत करना’. जिसे सुनकर शाहीन हस्ते हुए नजर आ रहे हैं.

T20 World Cup 2024: 2021 में शाहीन ने की थी कमाल की गेंदबाजी

साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन ने भारत के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी. उन्होंने भारत के खिलाफ खेलते हुए तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाज रोहित, विराट और केएल राहुल का विकेट चटकाया था. जिसकी वजह से पाकिस्तान ने वो मैच 10 विकेट से जीता था. यह टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ इकलौती जीत थी.

Next Article

Exit mobile version