Loading election data...

जसप्रीत बुमराह ने खोला जीत का राज, कहा- ‘ऐसा लगा जैसे…’

T20 World Cup 2024 का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. भारत की इस जीत में जसप्रीत बुमराह का योगदान सबसे बड़ा रहा. जीत के बाद बुमराह ने जीत के पीछे का राज सभी को बताया.

By Vaibhaw Vikram | June 10, 2024 12:10 PM
an image

T20 World Cup 2024 का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार था और दर्शक जिस तरह की मैच की उम्मीद करते हैं. मैच बिल्कुल उसी प्रकार से हुआ. रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए और पाकिस्तान को 120 गेंदों में 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने का न्योता दिया. जिस लक्ष्य का पीछा पाकिस्तान की टीम ना कर सकी. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 रनों से जीत दर्ज की. वहीं मैच में किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी तो वो है. भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. भारत की इस जीत में जसप्रीत बुमराह का योगदान सबसे बड़ा रहा, जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.

T20 World Cup 2024: जीतकर अच्छा लग रहा है: बुमराह

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद जसप्रीत बुमराह ने जीत का राज बताते हुए कहा, ‘जीतकर अच्छा लग रहा है. हमें लगा कि बल्लेबाजी में हमने कम रन बनाए हैं, लेकिन सूरज निकलने के बाद विकेट बेहतर हो गया था. हमने अनुशासन बनाए रखा, इसलिए जीतकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने ज्यादा से ज्यादा सीम का इस्तेमाल करने का प्रयास किया और मेरे प्रयास सफल भी रहे, इसलिए मैं बहुत खुश हूं. ऐसा लगा जैसे हम भारत में खेल रहे हैं क्योंकि काफी अच्छा सपोर्ट मिला और क्राउड में जबरदस्त एनर्जी दिखी. हम वर्तमान पर फोकस करते हैं. हमने वर्ल्ड कप के दोनों मैचों में अच्छा खेल दिखाया है.’

T20 World Cup 2024: यहां पाकिस्तान के हाथ से फिसला मैच

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच में पिच गेंदबाजों का पूरा साथ दे रही थी. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाज पिच पर जूझते हुए नजर आ रहे थे. वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज भी अपनी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके. भारत के तरफ से मिले आसान से लक्ष्य का पीछा पाकिस्तान टीम ना कर सकी. एक तरफ पाकिस्तान टीम एक छोर से लगातार विकेट गंवा रही थी, वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद रिजवान दूसरे छोर से डटे हुए थे. मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी देख सभी को लग रहा था कि भारतीय टीम इस मुकाबले को हार जाएगी. रिजवान ने आउट होने से पहले 43 गेंद में 31 रन बना लिए थे और ऐसा लग रहा था जैसे डेथ ओवरों में रिजवान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच को फिनिश कर देंगे. मगर पारी के 15वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने आए. बुमराह की पहली गेंद गुड लेंथ पर गिरी, लेकिन बॉल टप्पा खाते ही कांटा बदलते हुए विकेट में जा घुसी. रिजवान के आउट होते ही मैच बहुत हद तक भारत की पकड़ में आ चुका था.

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा ने भी की बुमराह की तारीफ

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद बात करते हुए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा, ‘वह लगातार मजबूती से गेंदबाजी कर रहा है. हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं. उनके बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगा. चाहता हूं कि पूरे टी20 विश्व कप में वह इसी तरह से गेंदबाजी करता रहे. वह जीनियस हैं, यह हम सभी जानते हैं.’ रोहित ने आगे कहा, ‘क्राउड अच्छा था. हम जहां भी खेलते हैं वह हमें निराश नहीं करते हैं. मुझे यकीन है कि वह बड़ी मुस्कान के साथ घर जाएंगे. यह सिर्फ शुरुआत है, हमें लंबी दूरी तय करनी है.’

Exit mobile version