पाकिस्तानी फैन ने कोहली का लॉकेट पहनकर स्टेडियम में देखा भारत-पाक मैच, देखें तस्वीर
T20 World Cup 2024 में 9 जून को दो चीर प्रतिद्वंदी टीम भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने थे. इस मुकाबले में भारत टीम ने 6 रन के अंतर से जीत दर्ज की. बता दें, मैच वाले दिन पाकिस्तान के तरफ से विराट कोहली की एक फैन मैच देखने मैदान में आई थी.
T20 World Cup 2024 में 9 जून को दो चीर प्रतिद्वंदी टीम भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने थे. दोनों टीमों के बीच जिस तरह के मैच की उम्मीद की जाती है. बिल्कुल उसी प्रकार का मैच देखने को मिला. दोनों टीमों के फैंस की दिल की धड़कन मैच के अंत तक तेज थी. हालांकि इस मुकाबले में भारत टीम ने 6 रन के अंतर से जीत दर्ज की. बहरहाल, इन दोनों हार के बाद पाकिस्तान के सुपर-8 राउंड में पहुंचने की उम्मीदें तकरीबन खत्म हो गई हैं. वहीं मैच वाले दिन एक खास चीज देखने को मिली. बता दें, मैच वाले दिन पाकिस्तान के तरफ से विराट कोहली की एक फैन मैच देखने मैदान में आई थी. पाकिस्तान में विराट के चाहने वाले तो बहुत मिल जाएंगे. मगर खास बात इस फैन में ये थी कि वह विराट के नाम का लॉकेट भी पहन रखा था.
T20 World Cup 2024: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है फैंस की तस्वीर
भारत-पाक (India vs Pakistan) मैच के बाद इस फैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पर तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी लड़की विराट कोहली (Virat Kohli) का लॉकेट पहनकर स्टेडियम पहुंची है. इस लॉकेट पर विराट कोहली की तस्वीर बनी है. सोशल मीडिया पर फैन का विराट कोहली वाली लॉकेट खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
T20 World Cup 2024: जानें कौन है विराट कोहली की ये फैन
दरअसल, सोशल मीडिया पर यह लड़की काफी पॉपुलर है. इस लड़की का सोशल मीडिया हैंडल लव कहानी नाम से है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वायरल विराट कोहली फैन का नाम फिजा खान है. इंस्टाग्राम, टिकटॉक और बाकी सोशल मीडिया पर फिजा खान के 7.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा फिजा खान को क्रिकेट बेहद पसंद है. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पहले मैच में अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया. इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया. हालांकि, कनाडा के खिलाफ पाकिस्तान जीतने में जरूर कामयाब रहा.