जीत के बाद भी खुश नहीं हैं रोहित शर्मा, टीम की बल्लेबाजी से हैं नाराज

T20 World Cup 2024 का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. लेकिन इस जीत के बाद रोहित शर्मा खुश तो दिखाई दिए, लेकिन उनके अंदर टीम की खराब बल्लेबाजी की कसक भी दिखाई दी.

By Vaibhaw Vikram | June 10, 2024 11:21 AM

T20 World Cup 2024 का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार था और दर्शक जिस तरह की मैच की उम्मीद करते हैं. मैच बिल्कुल उसी प्रकार से हुआ. रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए और पाकिस्तान को 120 गेंदों में 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने का न्योता दिया. जिस लक्ष्य का पीछा पाकिस्तान की टीम ना कर सकी. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 रनों से जीत दर्ज की. लेकिन इस जीत के बाद रोहित शर्मा खुश तो दिखाई दिए, लेकिन उनके अंदर टीम की खराब बल्लेबाजी की कसक भी दिखाई दी. उन्होंने कहा हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और न ही अच्छी पार्टनरशिप की.

T20 World Cup 2024: खराब बल्लेबाजी से नाखुश देखें रोहित शर्मा

मैच के बाद बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘हमने पर्याप्त अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. हम अपनी पारी के बीच में अच्छी स्थिति में थे. हमने पार्टनरशिप नहीं की और हम बल्ले से कमजोर रहे. हमने बात की थी कि इस तरह की पिच पर हर एक रन अहमियत रखेगा. पिच पर पर्याप्त मदद थी. पिछले मैच के मुकाबले अच्छा विकेट था.’

T20 World Cup 2024: बॉलिंग लाइन अप से संतुष्ट दिखें रोहित  

रोहित शर्मा ने आगे बात करते हुए कहा, ‘इस तरह की गेंदबाजी लाइन अप के साथ आप काम करने के लिए कॉन्फिडेंस महसूस करते हैं. मैच के आधे रास्ते में जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हम साथ में आए और कहा कि अगर यह हमारे साथ हो सकता है, तो यह उनके साथ भी हो सकता है. सभी के छोटे-छोटे योगदान से बड़ा फर्क पैदा होगा.’

T20 World Cup 2024: बुमराह जीनियस हैं: रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान ने आगे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा, ‘वह लगातार मजबूती से गेंदबाजी कर रहा है. हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं. उनके बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगा. चाहता हूं कि पूरे टी20 विश्व कप में वह इसी तरह से गेंदबाजी करता रहे. वह जीनियस हैं, यह हम सभी जानते हैं.’ रोहित ने आगे कहा, ‘क्राउड अच्छा था. हम जहां भी खेलते हैं वह हमें निराश नहीं करते हैं. मुझे यकीन है कि वह बड़ी मुस्कान के साथ घर जाएंगे. यह सिर्फ शुरुआत है, हमें लंबी दूरी तय करनी है.’

Next Article

Exit mobile version