Loading election data...

भारतीय टीम की जीत से पाकिस्तानी खेमे में जश्न, जानें इसके पीछे का पूरा कारण

T20 World Cup 2024 का 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट शानदार जीत दर्ज की. भारत की इस जीत से पाकिस्तान टीम काफी खुश हुई होगी. दरअसल अमेरिका के खिलाफ भारत की जीत पाकिस्तान के लिए फायदेमंद साबित हुई.

By Vaibhaw Vikram | June 13, 2024 9:49 AM
an image

T20 World Cup 2024 का 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला गया. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में प्रवेश कर गई. भारत की इस जीत से पाकिस्तान टीम काफी खुश हुई होगी. भारत और अमेरिका मैच से पहले बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम पहली बार भारत की जीत की दुआ मांग रही होगी. दरअसल अमेरिका के खिलाफ भारत की जीत पाकिस्तान के लिए फायदेमंद साबित हुई.

T20 World Cup 2024: भारत की जीत से पाकिस्तान को पहुंचा फायदा

खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भले भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई हो पर इससे सबसे अधिक फायदा  पाकिस्तान टीम को पहुंचा है. भारत की जीत से पाकिस्तान का सुपर-8 में जाने रास्ता खुला रहा है. अगर अमेरिका की टीम भारत को हरा देती, तो अमेरिका सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लेती और पाकिस्तान का बाहर होना लगभग तय हो जाता है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान टीम अब अगले मैच में भी भारत की जीत की दुआ करेगी. टीम इंडिया अगला मैच कनाडा के खिलाफ खेलेगी. कनाडा के खिलाफ मुकाबले में भी भारत की जीत पाकिस्तान के लिए फायदेमंद साबित होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान सुपर-8 में जगह बना पाती है या नहीं.

T20 World Cup 2024: विराट कोहली नहीं कर पाए बल्ले से कमाल

अब बात करते हैं पेनल्टी की. भारत की शुरुआत भी काफी खराब रही. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पारी की दूसरी ही गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हो गए. तीसरे ओवर में रोहित शर्मा भी सौरभ नेत्रवलकर का शिकार हो गए. नेत्रवलकर ने ही विराट को भी आउट किया था. एक छोटे स्कोर का बचाव करने के लिए जोन्स गेंदबाजी में काफी समय ले रहे थे. अंपायरों ने उनको चेतावनी भी दी, लेकिन वह जीत के लिए परेशान थे और हर प्रकार का प्रयोग करना चाहते थे. उन्होंने 3 बार नया ओवर शुरू करने के लिए 60 सेकंड से अधिक समय लिया. नए नियमों के अनुसार, इस पर 5 रनों की पेनल्टी लगती है और लगी भी.

T20 World Cup 2024: 110 पर सिमटी यूएस की टीम

रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को भारतीय तेज गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया. अर्शदीप सिंह पारी की शुरुआत करने आए और अपनी पहली ही गेंद पर यूएस को पहला झटका दे दिया. वह, वहीं पर नहीं रुके, उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर एक और बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस तरह पहले ही ओवर में अपना दो विकेट गंवा चुकी यूएस की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई. किसी तरह यूएस ने परिस्थिति का सामना किया और अपने दो बल्लेबाजों के दम पर 110 का स्कोर पोस्ट किया.

T20 World Cup 2024: लगातार तीन मैच जीती भारतीय टीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय टीम ने अब तक ग्रुप स्टेज में कुल तीन मैच खेले हैं और टीम को तीनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है. भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला था. जिस मुकाबले में टीम ने जीत दर्ज करके अपने अभियान की शुरुआत की थी. जिसके बाद टीम का दूसरा मुकाबला अपने चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ था. जिस मुकाबले में भी भारत ने जीत का स्वाद चखा था. वहीं तीसरा मुकाबला भी भारतीय टीम ने अमेरिका को हराकर अपने नाम कर लिया है. अब टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच कनाडा के खिलाफ खेलेगी.

Exit mobile version