23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs USA मैच से पहले जानें हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

T20 World Cup 2024 का 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच आज (12 जून) खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तो होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

T20 World Cup 2024 का 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच आज (12 जून) खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम 7:30 बजे मैदान में उतरेंगे. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और जीत के साथ अपनी जगह ग्रुप ए  के पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर बनाई हुई है. आज दोनों टीम अपने अभियान का तीसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. अब देखना ये है कि इस मुकाबले में किस टीम को जीत मिलती है और किस टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है. तो होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

T20 World Cup 2024, IND vs USA: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों ने अभी तक एक बार भी टी20 मैच नहीं खेला है. यह इन दोनों के बीच का पहला मुकाबला है. अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर करके दिखाया है. इस लिए इस टीम को कम आंकना सही नहीं होगा.

ALSO READ: भारत की जीत की दुआ करेगी पाकिस्तान टीम, जानें इसके पीछे का राज

T20 World Cup 2024, IND vs USA: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान न्यूयॉर्क का मौसम हल्का बिगड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. मैच के दौरान बारिश की संभावना 6 प्रतिशत है. भले ही यह प्रतिशत कम है लेकिन न्यूयॉर्क के मौसम का भरोसा नहीं किया जा सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बारिश की संभावना पांच प्रतिशत बताई गई थी. मैच के दौरान रुक-रुक कर बारिश हुई थी. मैच के दौरान न्यूयॉर्क का तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है. वहीं, हवा 10-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. इसके अलावा आर्द्रता 53 से 64 प्रतिशत तक हो सकती है.

T20 World Cup 2024, IND vs USA: पिच रिपोर्ट

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी वजह से टूर्नामेंट इतना मजेदार नहीं लग रहा है. इस मैदान पर एक के बाद एक लो स्कोरिंग मैच हो रहे हैं. बड़ी से बड़ी टीम के लिए 100 रन भी बनाना पहाड़ लांघना साबित हो रहा है. ऐसे में भारत बनाम अमेरिका मैच के भी लो स्कोरिंग रहने की संभावना है.

ALSO READ: पाकिस्तान ने बचाई अपनी साख, सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

T20 World Cup 2024: भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

T20 World Cup 2024: अमेरिका की संभावित प्लेइंग 11

स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान

T20 World Cup 2024: भारत की टीम  

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

T20 World Cup 2024: अमेरिका की टीम

मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोनेस (उप-कप्तान), एंड्रीस गोस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेस्सी सिंह, मिलिंद कुमार, निसार्ग पटेल, नितीश कुमार, नोसतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवालकर, शेडली वैन शेलक्विक, स्टीवन टेलर, शायान जाहांगीर.
रिजर्व: गजानंद सिंह, जुआनोए ड्रेसाडाले, यासिर मोहम्मद.

ALSO READ: बारिश के कारण रद्द हुआ नेपाल और श्रीलंका का मैच, दक्षिण अफ्रीका ने बनाई सुपर-8 में जगह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें