Loading election data...

T20 World Cup 2024: IND vs USA मैच से पहले जानें, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024 का 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच आज (12 जून) खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तो चलिए जानते हैं न्यूयॉर्क के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

By Vaibhaw Vikram | June 12, 2024 12:10 PM
an image

T20 World Cup 2024 का 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच आज (12 जून) खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम 7:30 बजे मैदान में उतरेंगे. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और जीत के साथ अपनी जगह ग्रुप ए  के पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर बनाई हुई है. आज दोनों टीम अपने अभियान का तीसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. अब देखना ये है कि इस मुकाबले में किस टीम को जीत मिलती है और किस टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है. सभी क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते हैं कि भारत और अमेरिका मैच के दौरान न्यूयॉर्क का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद इस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं न्यूयॉर्क के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

T20 world cup 2024: ind vs usa

T20 World Cup 2024, IND vs USA: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान न्यूयॉर्क का मौसम हल्का बिगड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. मैच के दौरान बारिश की संभावना 6 प्रतिशत है. भले ही यह प्रतिशत कम है लेकिन न्यूयॉर्क के मौसम का भरोसा नहीं किया जा सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बारिश की संभावना पांच प्रतिशत बताई गई थी. मैच के दौरान रुक-रुक कर बारिश हुई थी. मैच के दौरान न्यूयॉर्क का तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है. वहीं, हवा 10-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. इसके अलावा आर्द्रता 53 से 64 प्रतिशत तक हो सकती है.

T20 World Cup 2024, IND vs USA: पिच रिपोर्ट

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी वजह से टूर्नामेंट इतना मजेदार नहीं लग रहा है. इस मैदान पर एक के बाद एक लो स्कोरिंग मैच हो रहे हैं. बड़ी से बड़ी टीम के लिए 100 रन भी बनाना पहाड़ लांघना साबित हो रहा है. ऐसे में भारत बनाम अमेरिका मैच के भी लो स्कोरिंग रहने की संभावना है.

T20 World Cup 2024: भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दूबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

T20 World Cup 2024: अमेरिका की संभावित प्लेइंग 11

स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान

T20 World Cup 2024: भारत की टीम  

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

T20 World Cup 2024: अमेरिका की टीम

मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोनेस (उप-कप्तान), एंड्रीस गोस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेस्सी सिंह, मिलिंद कुमार, निसार्ग पटेल, नितीश कुमार, नोसतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवालकर, शेडली वैन शेलक्विक, स्टीवन टेलर, शायान जाहांगीर.
रिजर्व: गजानंद सिंह, जुआनोए ड्रेसाडाले, यासिर मोहम्मद.

Exit mobile version