भारतीय टीम न्यूयॉर्क में कर रही है तैयारी, देखें तस्वीरें

T20 World Cup 2024: बुमराह ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की है जिसमे क्रिकेटर जॉगिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं और बुमराह ट्रेनिंग ग्राउंड पर हैं. देखें फोटोज.

By Vaibhaw Vikram | May 29, 2024 3:50 PM

T20 World Cup 2024 को शुरू होने में अब 3 दिन ही शेष रह गए है. ऐसे तो मैच 1 जून से ही शुरू हो रहा है. परंतु वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने की वजह से मुकाबला भारतीय समयानुसार 2 जून से शुरू होगा. इनमें से कुछ मैचों की मेजबानी न्यूयॉर्क में भी होनी है. इस स्टेडियम में 8 टी20 वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन होना है. होने वाले मुकाबले को लेकर भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. कप्तान रोहित शर्मा , जसप्रीत बुमराह , सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सहित भारतीय क्रिकेटरों का पहला जत्था कुछ दिन पहले न्यूयॉर्क पहुंचा था. उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी अपनी टीम को बुधवार को जॉइन किया है. मुकाबले को लेकर सभी खिलाड़ी नेट्स पर खूब पसीना भी बहा रहे हैं. जसप्रीत बुमराह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की, जिनमें से एक में क्रिकेटर जॉगिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं और दूसरी में बुमराह ट्रेनिंग ग्राउंड पर हैं.

T20 World Cup 2024: भारत 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा अभ्यास मैच

मेन इन ब्लू को ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, सह-मेजबान यूएसए, आयरलैंड और कनाडा के साथ रखा गया है. वे 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेंगे. अभियान की शुरुआत करने से पहले भारतीय टीम को 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलना है.

T20 World Cup 2024: पिछली बार इंग्लैंड के हाथों भारत को मिली थी शिकस्त

साल 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को सेमाइफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट जीता था. भारत की एकमात्र टी20 विश्व कप जीत 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में हुई थी, जब उन्होंने टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण के दौरान दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. मौजूदा टीम उस सफलता को दोहराने और एक बार फिर ट्रॉफी घर लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Next Article

Exit mobile version