T20 World Cup 2024: मार्कस स्टोइनिस ने किया कमाल, बल्ले और गेंद से मचाया धमाल

T20 World Cup 2024 का 10वां मुकाबला 6 जून को ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला गया. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की. मैच में बल्लेबाजी के दौरान मार्कस स्टोइनिस ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया.

By Vaibhaw Vikram | June 6, 2024 1:51 PM

T20 World Cup 2024 का 10वां मुकाबला 6 जून को ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला गया. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की. मुकाबले में ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 120 गेंदों में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए और ओमान को 165 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना पाई. टीम के लिए 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अयान खान सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 120.00 की स्ट्राइक रेट से 36 रन की पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले. उनके अलावा मेहरान खान ने 8वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद में 27 रन बनाए में कामयाब रहे.

T20 World Cup 2024: मैच में दिखा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जलवा

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के दौरान गेंदबाजों का जलवा दिखा. टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 3 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 19 रन खर्च कर सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की. इसके अलावा मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस और एडम जाम्पा ने 2-2 विकेट चटकाए.

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 164 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मार्कस स्टोइनिस ने 36 गेंद में 186.11 की स्ट्राइक रेट से 67 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. स्टोइनिस के अलावा पारी का आगाज करते हुए डेविड वॉर्नर भी अच्छे लय में नजर आए. वह 51 गेंद में 56 रन बनाने में कामयाब रहे.

ALSO READ: ओपनिंग करना कोहली को पड़ा भारी, अनजाने में बना डाले ये रिकॉर्ड

T20 World Cup 2024: ओमान टीम की प्लेइंग 11

कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले (विकेट कीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, शोएब खान, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह, बिलाल खान

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया टीम

डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, नाथन एलिस

T20 World Cup 2024: ओमान टीम

कश्यप प्रजापति, नसीम खुशी (विकेट कीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, फैयाज बट, शोएब खान, रफीउल्लाह, प्रतीक आठवले

ALSO READ: रोहित शर्मा ने मैच में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, इस मामले में एमएस धोनी की बराबरी की

Next Article

Exit mobile version