T20 World Cup 2024: के टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल, ब्रिजटाउन स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार रिकॉर्ड बनाए रखा है जिससे ट्रॉफी और टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े पुरस्कार को हासिल करने के लिए कड़ी टक्कर का मंच तैयार हो गया है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि दोनों टीमों को अतीत में “चोकर्स” के रूप में लेबल किया गया है जो अक्सर महत्वपूर्ण मैचों में दबाव में लडखडा जाती हैं. एडेन मार्करम की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीका का नॉकआउट मैचों में खराब रिकॉर्ड है जबकि भारत अपने लगातार प्रदर्शन के बावजूद वर्ल्ड टाइटल्स से दूर है. प्रदर्शन करने का दबाव, पिछली गलतियों को दोहराने का डर और इतिहास का भार आने वाला फाइनल में उलझन की परतें जोड़ता है.
2022 की हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
T20 World Cup 2024:टी20 विश्व कप में अपनी पिछली भिड़ंत में, दक्षिण अफ्रीका ने 2022 एडिशन के दौरान पर्थ में एक करीबी मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हराया था. भारत को 20 ओवरों में सिर्फ 133/9 पर सीमित करने के बाद, दक्षिण अफ्रीका ने दो गेंद बाकि रहते लक्ष्य का पीछा करने के लिए भिड़ंत किया. कुल मिलाकर, भारत ने 26 मैचों में से 14 में जीत हासिल करते हुए, टी20I में दक्षिण अफ्रीका पर मामूली बढ़त हासिल की है. दक्षिण अफ्रीका ने 11 जीते हैं, जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. हालांकि, प्रोटियाज ने पिछले पांच मुकाबलों में भारत को तीन बार हराया है.
T20 World Cup 2024: बारबाडोस में रोमांचक इतिहास
टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भिड़ने वाली भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भले ही कुल मिलाकर 3-3 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, लेकिन बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल मैदान पर उनका इतिहास काफी रोचक है. दोनों टीमों ने यहां 2010 टी20 विश्व कप में ही मैच खेले थे. भारत को इस मैदान पर तीन में से सिर्फ एक जीत मिली है, वो भी अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रनों से. वहीं बाकी दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं साउथ अफ्रीकी टीम का बारबाडोस के मैदान पर रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उन्होंने यहां पर अपने तीनों मुकाबले साल 2010 में ही खेले थे, इसमें से उन्होंने अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम को मात दी थी, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इन तीनों ही मैचों में पहले खेलने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया था.
वेस्टइंडीज में साल 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में भी हुआ था भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आमना-सामना
साल 2010 में जब वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था तो उसमें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला भी हुआ था, जिसमें दोनों ही टीमों ने सेंट लूसिया के मैदान पर मैच खेला था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 186 रन बनाए थे, जिसमें सुरेश रैना के बल्ले से 101 रनों की पारी देखने को मिली थी. वहीं टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 172 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी थी. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 14 रनों से अपने नाम किया था.