T20 World Cup 2024 का आगाज 1 जून से अमेरिका में हो रहा है. वहीं भारतीय समयानुसार ये मुकाबला भारत में 2 जून से शुरू होगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच के साथ करेगी. जिसके बाद 9 जून को भारत का मुकाबला अपने चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ होगा. भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में ग्रुप ए में रखा गया है. शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2024 में इस बार कुल 20 टीमों ने भाग लिया है. जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में 5 टीमों को जगह दी गई है. अभियान के शुरू होने से पहले भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलती हुई नजर आएगी. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि वह टी20 विश्व कप 2024 के सारे मुकाबले कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.
T20 World Cup 2024: यहां मुफ्त में देख सकते हैं सभी मुकाबले
आपकी जानकारी के लिए बता दें, टी20 विश्व कप के मैच टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. लेकिन अगर आप मोबाइल पर मैच देखने के शौकीन हैं तो फिर आपको डिज्नी हॉट स्टार पर जाना होगा, क्योंकि यहीं पर लाइव मैच देखने के लिए मिलेंगे. बड़ी बात ये है कि डिज्नी हॉट स्टार की ओर से 15 मई को ऐलान कर दिया गया था कि यहां पर सारे मुकाबले बिल्कुल फ्री में देखने के लिए मिलेंगे. यानी इसके लिए आपको कुछ भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा. यानी मोबाइल पर मैच देखने के लिए आपको केवल डिज्नी हॉट स्टार एप डाउनलोड करना होगा, बाकी कुछ भी नहीं करना होगा. वहीं अगर आप स्मार्ट टीवी चलाते हैं तो वहां पर तो पहले से ही ये ऐप डाउनलोड होता है. ऐसे में आप अपने टीवी पर भी डिज्नी हॉट स्टार पर मैच लाइव देख सकते हैं, इसके लिए भी कोई चार्ज नहीं देना होगा.
T20 World Cup 2024: 6 बजे से शुरू होंगे मैच
अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने के कारण ये मुकाबले भारत में सुबह में 6 बजे से शुरू होंगे. लेकिन एक अयाची बात ये हैं कि भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे. अच्छी बात ये भी है कि प्रैक्टिस मैच भी आप लाइव देख सकते हैं. भारतीय टीम अपना अभ्यास मैच 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी. तो फिर तैयार हो जाइए टी20 विश्व कप 2024 के रोमांचक सफर के लिए.