बारिश के कारण रद्द हुआ नेपाल और श्रीलंका का मैच, दक्षिण अफ्रीका ने बनाई सुपर-8 में जगह
T20 World Cup 2024 का 23वां मुकाबला नेपाल और श्रीलंका के बीच खेला गया. दोनों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाना था. मगर मैच में बारिश बन गई विलेन और सारा खेल खराब कर दिया.
T20 World Cup 2024 का 23वां मुकाबला नेपाल और श्रीलंका के बीच खेला गया. दोनों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाना था. मगर मैच में बारिश बन गई विलेन और सारा खेल खराब कर दिया. बारिश के चलते दोनों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बगैर टॉस के ही रद्द हो गया, जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दे दिया गया. मैच रद्द होने से दोनों ही टीमों को नुकसान हुआ. मगर इस रद्द मुकाबले से एक टीम को फायदा पहुंचा. जी हां, इस रद्द मैच से दक्षिण अफ्रीका को फायदा पहुंचा और टीम टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है और सुपर-8 में पहुंचने वाली ये पहली टीम भी बन गई है.
T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका टीम ने बनाई सुपर-8 में जगह
T20 World Cup 2024 के ग्रुप-डी के इस रद्द मुकाबले ने अफ्रीका के लिए सबसे पहले रास्ता खोला. हालांकि अफ्रीका का सुपर-8 में क्वालीफाई करना पहले से ही तय था, क्योंकि टीम ने अब तक 3 में से तीनों मैच जीते हुए हैं. वहीं इस रद्द मैच के बाद श्रीलंका की मुश्किलें सबसे अधिक बढ़ गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से उन्हें 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और टीम का एक मुकाबला रद्द हो गया है. श्रीलंका के पास सिर्फ 1 प्वाइंट मौजूद है. यहां से श्रीलंका का सुपर-8 के लिए के लिए क्वालीफाई करने तकरीबन नामुमकिन दिख रहा है.
T20 World Cup 2024: इस तरह नेपाल बना सकती है प्लेऑफ में जगह
बता दें, भले ही इस मुकाबले में नेपाल को भी एक पॉइंट मिला हो और टीम ने एक मुकाबले में हार का सामना किया हो पर टीम अभी भी सुपर-8 में अपनी जगह बना सकती है. यहां से नेपाल को क्वालीफाई करने के लिए अपने अगले दोनों मैचों में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराना होगा. इसके अलावा उन्हें उम्मीद करनी होगी कि नीदरलैंड की टीम अपने आखिरी दोनों मैच हार जाए.