पाकिस्तान को आज बचानी होगी अपनी साख, नहीं तो हो जाएगा टाटा बाय-बाय

T20 World Cup 2024 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यदि टीम को कनाडा के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा तो वह 2024 टी20 विश्व कप को ग्रुप स्टेज में ही खेलते हुए इस टी20 विश्व कप से बाहर हो जाएगी.

By Vaibhaw Vikram | June 11, 2024 4:43 PM

T20 World Cup 2024 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम 7:30 बजे मैदान में आएंगे. पाकिस्तान के पास ये आखिरी मौका है कि वह अपनी टीम को टी20 विश्व कप 2024 की रेस में बनाए रखे. यदि टीम को कनाडा के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा तो वह 2024 टी20 विश्व कप को ग्रुप स्टेज में ही खेलते हुए इस टी20 विश्व कप से बाहर हो जाएगी.

T20 World Cup 2024: दो मैचों में पाक को मिली है हार

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस इस सीजन में पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पाकिस्तान टीम ने अपना पहला मुकाबला अमेरिका के साथ 6 जून को खेला था. जिस मुकाबले में पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद 9 जून को पाकिस्तान टीम का सामना उनके चीर प्रतिद्वंदी टीम भारत के साथ हुआ. खेले गए रोमांचक मुकाबले में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब पाकिस्तान पर ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. बता दें, पाकिस्तान टीम आज अपने  ग्रुप स्टेज का तीसरा मैच कनाडा के खिलाफ खेलने के लिए उतर रही है. अगर पाकिस्तान आज कनाडा के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी हार जाती है, तो फिर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी.

T20 World Cup 2024: टूर्नामेंट में 20 टीमों ने लिया है भाग

इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया है. हर पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है.  सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जगह बनाएंगी. ग्रुप-ए में मौजूद पाकिस्तान पर पहले से ही सुपर-8 में पहुंचने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में आज उन्हें सुपर-8 की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए कनाडा के खिलाफ हर हाल में मुकाबला जीतना होगा. फिर इसके बाद पाकिस्तान ग्रुप स्टेज का चौथा यानी आखिरी मैच 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. हालांकि पाकिस्तान के लिए आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले की अहमियत तभी होगी, जब वह आज कनाडा के खिलाफ जीतेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि कनाडा के खिलाफ मैच में पाकिस्तान टीम कैसा प्रदर्शन करती है.

Next Article

Exit mobile version