19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने बचाई अपनी साख, सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

T20 World Cup 2024 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला गया. मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने शानदार जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने कनाडा को 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तान टीम की सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है.

T20 World Cup 2024 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला गया. मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने शानदार जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने कनाडा को 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तान टीम की सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है. पाकिस्तान टीम को ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी था. यदि वह इस मुकाबले में हर जाती तो वह इस मैच के साथ ही सुपर-8 की रेस से बाहर हो जाती. मुकाबले में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए. कनाडा टीम के तरफ से आरोन जॉनसन ने सबसे अधिक 52 रन रन बनाए. बल्लेबाजी के दौरान जॉनसन ने 44 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 52 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के तरफ से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 63 रन की साझेदारी की और टीम जीत दिला दिया. बाबर आजम ने 33 रन और मोहम्मद रिजवान ने 53 रन की नाबाद पारी खेली.

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान को मिला था 107 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने पूरी कनाडा की टीम ने पाकिस्तान को 107 रनों का लक्ष्य दिया था. जिस लक्ष्य का पीछा पाकिस्तान की टीम ने आसानी से कर लिया. इस मैच में इफ्तिखार अहमद की जगह सैम अय्यूब को मौका दिया गया था, जो मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी पारी में इस पिच पर रन बनाना काफी मुश्किल प्रतीत हुआ, इसलिए टीम पहले 6 ओवर में केवल 28 रन बना पाई थी. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान ने जिम्मेदारी संभाली और उन्होंने मिलकर टीम का स्कोर 10 ओवर में 59 रन पर पहुंचाया. पाकिस्तान को आखिरी 5 ओवरों में जीत के लिए 22 रन बनाने थे. 16वें ओवर में 11 रन आए, जिससे पाकिस्तान की जीत औपचारिकता मात्र रह गई थी. इस बीच मोहम्मद रिजवान ने दबाव में 52 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. जब टीम को जीत के लिए 3 रन की जरूरत थी, तब फखर जमान 4 के स्कोर पर आउट हो गए. आखिरकार डबल रन भागते हुए उस्मान खान ने पाकिस्तान के लिए विनिंग शॉट लगाया.

ALSO READ: T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने किया कमाल, नामीबिया को 9 विकेट से रौंदा

T20 World Cup 2024: पाक टीम की सुपर-8 की उम्मीद जिंदा

T20 World Cup 2024 में पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पहले दो मुकाबलों मे हार के सामना करना पड़ा था. टीम ने अपना पहला मुकाबला यूएसए के साथ खेला था जिस मुकाबले में टीम को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद टीम का दूसरा मुकाबला उनके चीर प्रतिद्वंदी टीम भारत के साथ था. जिस मुकाबले में भी टीम को रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. अगर उसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में जाने की उम्मीदों को जीवित रखना था, तो उसका हर हालत में कनाडा पर जीतना जरूरी था. यहां से पाक टीम को सुपर-8 की उम्मीदों को बेहतर करना है तो अपने अगले मैच में आयरलैंड को हराना होगा. इसके अलावा ये भी उम्मीद करनी होगी कि यूएसए अपने अगले दोनों मैच हार जाए. इस जीत के बाद पाकिस्तान ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर काबिज है.

ALSO READ: बारिश के कारण रद्द हुआ नेपाल और श्रीलंका का मैच, दक्षिण अफ्रीका ने बनाई सुपर-8 में जगह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें