13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान को बड़ा झटका, पहले मैच में नहीं खेलेगा यह स्टार खिलाड़ी

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टीम को अपने पहले मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. पाक बनाम अमेरिका मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम को चोट लग गई है.

T20 World Cup 2024 का आगाज हो गया है. मगर अभी तक दो बड़ी टीमों ने अपना पहला मुकाबला नहीं खेला है. बता दें भारत अपना पहला मुकाबला आज यानी 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगा. वहीं पाकिस्तान टीम अपना पहला मुकाबला 6 जून को अमेरिका के साथ खेलकर करेगा. अपने पहले मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है. पाक बनाम अमेरिका मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम को चोट लग गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, पाकिस्तान और अमेरिका के बीच यह मैच डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा.

T20 World Cup 2024: वसीम के जाने से पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका

पाकिस्तान टीम पहले से खराब फॉर्म से गुजर रहा थी, ऐसे में इमाद वसीम का चोटिल होना टीम के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है. टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब टी20 विश्व कप से पहले इमाद वसीम का चोटिल होना टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. इमाद वसीम की चोटिल होने की जानकारी पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने दी है. बाबर आजम ने कहा, ‘इमाद को साइड स्ट्रेन की दिक्कत है. दुर्भाग्य से इसका मतलब यह है कि वह हमारे शुरुआती मैच के लिए मौजूद नहीं रहेंगे. इमाद पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वह बाकी मैचों में टीम के साथ जुड़ेंगे.’

T20 World Cup 2024: इमाद ने अंतरराष्ट्रीय संन्यास लिया था वापस

आपकी जानकारी के लिए बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इमाद वसीम ने अंतर्राष्ट्रीय संन्यास वापस लिया था. इमाद वसीम के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अभी अपना अंतर्राष्ट्रीय संन्यास वापस लिया था. संन्यास वापस लेने के बाद इमाद को न्यूजीलैंड,आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा बनाया गया था. इमाद ने टी20 विश्व कप के लिए संन्यास से वापसी की थी. लेकिन अब वह टूर्नामेंट का पहला ही मुकाबला नहीं खेल सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें