12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2024 में रिकॉर्ड्स की झड़ी, जोन्स ने गेल के क्लब में ली एंट्री

T20 World Cup 2024 की शुरुआत हो गई है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले से ही रिकॉर्ड की झड़ी लगनी शुरू हो गई है. तो चलिए जानते हैं इस बार बने अभी तक के सभी रिकॉर्ड के बारे में.

T20 World Cup 2024 की शुरुआत हो गई है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले से ही रिकॉर्ड की झड़ी लगनी शुरू हो गई है. पहला मुकाबला मेजबान टीम यूएसए और कनाडा के बीच खेला गया था. मुकाबले में यूएसए ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. मैच में जीत के हीरो बने जोन्स ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 40 गेंदों पर 94 रन बनाए. वह अपने शतक से चूक गए. जोन्स और एंड्रीज गौस के बीच तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की पार्टनरशिप हुई. यह अमेरिका के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही. गौस ने 7 चौके और तीन चौके की मदद से 46 गेंदों पर 65 रन बनाए. अपनी बल्लेबाजी एक दम पर आरोन जोन्स ने गेल के क्लब में अपनी जगह बना ली है. तो चलिए जानते हैं इस बार बने अभी तक के सभी रिकॉर्ड के बारे में.

T20 World Cup 2024: जोन्स ने गेल के क्लब में ली एंट्री

आरोन जोन्स ऐसे दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होने किसी टी20 वर्ल्ड कप मैच में 10 या उससे ज्यादा छक्के लगाए. जोन्स से पहले कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल ही ऐसा कर पाए थे. अमेरिका ने टी20 इंटरनेशनल में पहली बार 190 रनों से ज्यादा का टारगेट चेज किया है. देखा जाए तो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का ये तीसरा सबसे सफलतम रन चेज रहा. यूएसए ने शुरुआती 8 ओवर्स में दो विकेट पर 48 रन बनाए, लेकिन आखिरी के 149 रन उसने 9.4 ओवर में ही बना डाले.

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में सफल रन चेज

230 इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका वानखेड़े 2016
206 साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज जोबर्ग 2007
195 अमेरिका बनाम कनाडा डलास 2024
193 वेस्टइंडीज बनाम भारत वानखेड़े 2016
192 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान ग्रॉस आइलेट 2010

T20 World Cup 2024: टी20 इंटरनेशनल में यूएसए का सफलतम रनचेज

195 बनाम कनाडा डलास 2024
169 बनाम कनाडा ह्यूस्टन 2024
155 बनाम जर्सी बुलावायो 2022
154 बनाम बांग्लादेश ह्यूस्टन 2024

T20 World Cup 2024: टी20 इंटरनेशनल में यूएसए के लिए बेस्ट पार्टनरशिप

131 एंड्रीज गौस- आरोन जोन्स बनाम कनाडा डलास 2024
110 एस. मोदानी- गजानंद सिंह बनाम आयरलैंड लॉडरहिल 2021
104 मोनांक पटेल- स्टीवन टेलर बनाम कनाडा ह्यूस्टन 2024
104 नीतीश कुमार-कोरी एंडरसन बनाम कैन ह्यूस्टन 2024

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप मैच में एक पारी में सर्वाधिक छक्के

11 क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2016
10 क्रिस गेल बनाम साउथ अफ्रीका जोहानिसबर्ग 2007
10 आरोन जोन्स बनाम कनाडा डलास 2024
8 रिली रोसो बनाम बांग्लादेश सिडनी 2022

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में एक ओवर में सबसे महंगी गेंदबाजी

36 स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम भारत डरबन 2007
33 जेरेमी गॉर्डन बनाम यूएसए डलास 2024
32 इजातुल्लाह दौलतजाई बनाम इंग्लैंड कोलंबो 2012
30 बिलावल भट्टी बनाम ऑस्ट्रेलिया मीरपुर 2014

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें