17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा ने मैच में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, इस मामले में एमएस धोनी की बराबरी की

T20 World Cup 2024 का 8वां मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार 8 विकेट से जीत दर्ज की. जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 43वीं जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ रोहित ने एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

T20 World Cup 2024 का 8वां मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार 8 विकेट से जीत दर्ज की. शुरुआत से ही भारतीय टीम आयरलैंड पर हावी नजर आई. पहले गेंदबाजी करने उतरी भारत की टीम ने आयरलैंड को 95 पर ऑल आउट कर दिया. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. टीम ने इस लक्ष्य का पीछा 12.2 ओवर में ही कर लिया. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 43वीं जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ रोहित ने एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. एमएस धोनी ने भी अपनी कप्तानी में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 43 मैचों में जीत दर्ज की है.

T20 World Cup 2024: रोहित ने एमएस धोनी की बराबरी की

रोहित शर्मा इस जीत के साथ ही एमएस धोनी के भारतीय कप्तान के रूप में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक जीत की बराबरी कर ली है. अब रोहित और धोनी इस सूची में एक बराबर हो गए हैं. वहीं इस सूची में तीसरे स्थान पर विराट कोहली काबिज है. विराट कोहली ने भारतीय कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 32 मैच जीते हैं.
टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत
43-रोहित शर्मा
43-एमएस धोनी
32-विराट कोहली

ALSO READ: T20 World Cup 2024 में युगांडा के गेंदबाज फ्रेंको ने रचा इतिहास, खेल देख मच गई खलबली

T20 World Cup 2024: रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े 600 छक्के

रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे हो गए है. उन्होंने 84 छक्के टेस्ट, 323 वनडे में, और 193 टी20 में जड़ें हैं. कुल मिलाकर हिटमैन ने 499 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. क्रिस गेल के 551 इंटरनेशनल पारियों में 553 छक्के हैं. वहीं शाह‍िद अफरीदी के 508 पारियों में  476 रन हैं. इसके अलावा इस मैच में रोहित ने एक और मुकाम भी अपने नाम किया, उनके टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे हो चुके हैं.

T20 World Cup 2024: सबसे कम गेंदों में पूरे किए 4000 रन

रोहित शर्मा ने इस मैच में एक और मुकाम हासिल किया. उनके अब टी20 क्रिकेट में 4000 से अधिक रन हो गए हैं. वह सबसे कम गेंदों में 4000 टी20 रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने 2860 गेंदों में 4000 रन पूरे किए. वहीं,  विराट कोहली ने 2900 गेंदों में तो बाबर आजम ने 3079 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया. कोहली के 118 टी20 मैचों में कुल 4038 रन हैं, वहीं रोहित शर्मा के अब 152 टी20 मैचों में 4026 तो बाबर आजम ने 119 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की.

ALSO READ: आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद सामने आया रोहित शर्मा का बयान, चोट को लेकर भी दी अपडेट

T20 World Cup 2024: टी20 में भारत की सबसे ज्यादा लगातार जीत

8 बनाम बांग्लादेश (2009-18)
8 बनाम आयरलैंड (2009-24)
7 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013-17)
7 बनाम श्रीलंका (2016-17)
7 बनाम वेस्टइंडीज (2018-19)

T20 World Cup 2024: टी20 में सबसे अधिक गेंद बाकी रहते भारत की जीत

81 बनाम स्कॉटलैंड दुबई 2021
64 बनाम बांग्लादेश हांगझोऊ 2023
59 बनाम यूएई मीरपुर 2016
46 बनाम आयरलैंड न्यूयॉर्क 2024
41 बनाम जिम्बाब्वे हरारे 2016

T20 World Cup 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में 4000+ रन

विराट कोहली: टेस्ट में 8848, वनडे में 13848 और टी20I में 4038
रोहित शर्मा: टेस्ट में 4137, वनडे में 10709 और टी20I में 4026

ALSO READ: ओपनिंग करना कोहली को पड़ा भारी, अनजाने में बना डाले ये रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें