29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूयॉर्क की पिच पर सामने आया शिवम दुबे का बयान, कहा- ‘रणजी ट्रॉफी जैसा…’

T20 World Cup 2024 का 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट शानदार जीत दर्ज की. मैच में जीत के बाद शिवम दुबे ने न्यूयॉर्क की पिच पर अपना बयान साझा किया है.

T20 World Cup 2024 का 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला गया. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में प्रवेश कर गई. बात करें भारतीय टीम की तो, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम के टीम टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे थे. लेकिन सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने पारी को संभाल लिया. जिसके बाद शिवम दुबे ने न्यूयॉर्क की पिच पर बात करते हुए कहा, ‘मैं फॉर्म से जूझ रहा था और प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर रहा था. मुझ पर कोई दबाव नहीं था. सभी सहयोगी स्टाफ और कोच ने मेरा समर्थन किया और मुझसे कहा, ‘यह मुश्किल है, लेकिन तुम्हारे पास छक्के मारने की क्षमता है, इसलिए कोशिश जारी रखो’.’

T20 World Cup 2024: मैं अलग तरह से बल्लेबाजी कर रहा था: दुबे

शिवम दुबे ने कहा, ‘मैंने अतीत में जो किया है उसे लेकर कभी खुद पर संदेह नहीं किया है. मैं बस यही सोचता हूं कि ये परिस्थितियां उस चीज की मांग नहीं करती जो मैंने सीएसके के लिए किया था. इन परिस्थितियों में एक अलग दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है, इसलिए मैं आज अलग तरह से बल्लेबाजी कर रहा था.’

T20 World Cup 2024: दुबे को करना होगा खुद को साबित

दुबे को रिजर्व में मौजूद एक अन्य पावर-हिटर रिंकू सिंह से पहले अपने चयन को सही साबित करने के लिए अब भी एक लंबा रास्ता तय करना है. दुबे विश्व कप टीम में जगह बनाने के बाद आईपीएल में पांच पारियों में सिर्फ 36 रन ही बना सके थे. उनकी मुश्किलें विश्व कप में भी जारी रहीं, जहां वह बुधवार को अंतत: संयमित पारी खेलने से पहले तीन मैचों में (बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में 14, आयरलैंड के खिलाफ शून्य और पाकिस्तान के खिलाफ तीन रन) विफल रहे थे. जीत के लिए 111 रन के छोटे लेकिन मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत 44 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में था. दुबे को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा और शुरूआती कुछ गेंदों में उनकी टाइमिंग अच्छी नहीं थी. उन्होंने अपना खाता खोलने के लिए छह गेंदें लीं. वह 15 गेंदों में नौ रन बनाने के बाद 5वें ओवर में कोरी एंडरसन की गेंद पर 87 मीटर लंबा छक्का लगाने में सफल रहे.

T20 World Cup 2024: ऐसा लगा जैसे रणजी ट्रॉफी खेल रहा हूं: दुबे

दुबे ने छक्के के इंतजार के बारे में मजाक करते हुए कहा, ‘ऐसा लगा जैसे रणजी ट्रॉफी खेल रहा हूं. मैं सफेद गेंद प्रारूप के बारे में नहीं सोच रहा था.’ बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘पस्थितियां तय करती हैं कि आप यहां कैसे खेलना चाहते हैं. आपको छक्का मारने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट चुनना होगा. मैं उस मौके का इंतजार कर रहा था.’ उन्होंने स्वीकार किया, ‘इस पिच पर पहली गेंद से बड़ा शॉट मारना आसान नहीं है. आपको अपना समय लेना होगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें