T20 World Cup 2024 का चौथा मुकाबला श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम 7:30 बजे मैदान पर आएंगे. ये दोनों टीमों को टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप-डी में रखा गया है. आज दोनों टीम इस टी20 विश्व कप का पहल मुकाबले खेलने के लिए मैदान में उतर रहे हैं. श्रीलंका टीम की कमान वनिंडु हसरंगा के हाथों में है. वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान एडेन मार्करम संभाल रहे हैं. तो होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
T20 World Cup 2024, SL vs SA: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के टी20 हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से 12 मुकबलों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है. वहीं श्रीलंका ने 7 मैच अपने नाम किये हैं. बात करें, टी20 विश्व कप इतिहास की तो, अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कुल चार मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से तीन मैचों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है. वहीं एक मुकाबले में श्रीलंका ने बाजी मारी है.
खेले गए मैच: 17
दक्षिण अफ्रीका जीता: 12
श्रीलंका जीता: 7
टी20 विश्व कप इतिहास
खेले गए मैच: 4
दक्षिण अफ्रीका जीता: 3
श्रीलंका जीता: 1
T20 World Cup 2024, SL vs SA: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार आज न्यूयॉर्क का मौसम हल्का खराब रहेगा. मैच के दौरान हल्की बारिश की संभावना है. वहीं तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और आर्द्रता 60% रहेगी. 6.82 मीटर/सेकंड की गति से हवाएं चलने की उम्मीद है. संभावना जताई जा रहे है कि आज सभी क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ी रुकावट के साथ पूरे ओवर का मैच देखने को मिल सकता है.
T20 World Cup 2024, SL vs SA: पिच रिपोर्ट
दरअसल, नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक एक मुकाबला खेला गया है. ऐसे में यहां की पिच के बारे में कुछ ज्यादा तो कहा नहीं जा सकता, लेकिन इस स्टेडियम में ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया गया. ड्रॉप इन पिच को बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड से लाई गई मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है. इस पिच पर भारतीय टीम के बल्लेबाज को रन बनाते हुए देखा गया था. वार्म-अप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने 182 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 122 रन पर ही सिमट गई थी. ऐसे में इस पिच पर गेंदबाजों को फायदा हो सकता है.
T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी
T20 World Cup 2024: श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलांका, वनिन्दु हसरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, मथेशा पथिराना, दिलशान मदुशंका
T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका टीम
क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, ब्योर्न फोर्टुइन
T20 World Cup 2024: श्रीलंका टीम
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वनिंडु हसरंगा (कप्तान), महेश थीक्षाना, मथेशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, धनंजय डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा, दुनिथ वेल्लालेज