T20 World Cup 2024: सुपर 8 के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को हराया
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने संयुक्त राज्य अमेरिका को हरा दिया है. यह उनकी पहली जीत है. लेकिन इस मुकाबले में अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका को नाकों चने चबवा दिए. उन्होंने काफी अच्छी क्रिकेट खेली, जिसकी तारीफ हो रही है.
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेला गया. सर विवन रिचर्ड्स स्टेडियम में यह मुकाबला खेला गया. यूएसए की टीम ने दक्षिण अफ्रीका से पूरा लोहा लिया. इस टीम ने 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के होम ग्राउंड पर उनके गेंदबाजों को नाकों चने चबवा दिया, लेकिन वे जीत दर्ज नहीं कर पाए. आखिरकार दक्षिण अफ्रीका 18 रन से यह मुकाबला जीत गया. यूएसए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और दक्षिण अफ्रीका ने अपने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक के 74 रन और कप्तान एडन मारक्रम के 46 रनों की पारी के दम पर 194 रन बना डाले.
दक्षिण अफ्रीका ने 195 रनों का दिया लक्ष्य
195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम ने जमकर संघर्ष किया. विकेटकीपर बल्लेबाज एंड्रीस गॉस ने नाबाद 80 रन बनाकर अपनी टीम को जीताने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन वह जीत नहीं पाए. चौथे ओवर में यूएस को पहला झटका स्टिवन टेलर के रूप में लगा. उन्होंने 14 गेंद पर 24 रन बनाए और चौथे ओवर में आउट हो गए. कैगिसो रबाडा ने उन्हें क्लासेन के हाथों कैच करा दिया. इसके बाद कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया. केवल हरमीत सिंह ने 22 गेंद पर 38 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए.
T20 World Cup: हारिस राउफ ने ‘इंडियन’ बोलकर फैन से किया झगड़ा, बाद में दी सफाई
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा ने बुमराह से पूछा पिच का हाल, स्टार गेंदबाज ने दिया यह जवाब
रबाडा ने चटकाए 3 विकेट
20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर यूएस की टीम 176 रन ही बना सकी. लेकिन अपने जुझारूपन से उन्होंने दिखा दिया कि एसोसिएट देश होते हुए भी उन्होंने बड़ी से बड़ी टीम को टक्कर दी है. इसी यूएस ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर बाहर कर दिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रबाडा साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए. केशव महाराज, नॉर्ट्जे और जबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट चटकाए. यूएस के पास अब भी दो मैच बचे हैं, उसे सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए दो मैच जीतने होंगे.
सौरभ नेत्रवलकर ने की कमाल की गेंदबाजी
इससे पहले क्विंटन डीकॉक ने 40 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 74 रन बनाए. कप्तान मारक्रम ने 32 गेंद पर 46 रन बनाए. उन्होंने अपनी पार में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. क्लासेन ने नाबाद 36 रन बनाए, वह भी 22 गेंद पर. उन्होंने 3 छक्के लगाए. अमेरिका की ओर से एक बार फिर सौरभ नेत्रवलकर ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. हरमीत सिंह ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए. अमेरिका ने अपने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया.