IND vs PAK मैच को लेकर मंडराया खतरा, आईएसआईएस से मिली धमकी

T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के मैच पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट के मुताबिक आईएसआईएस ने धमकी दी है.

By Vaibhaw Vikram | May 30, 2024 11:31 AM

T20 World Cup 2024 को शुरू होने में अब 2 दिन शेष रह गए हैं. ऐसे तो मैच 1 जून से शुरू हो रहा है. परंतु वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने की वजह से मुकाबला भारतीय समयानुसार 2 जून से शुरू होगा. इनमें से कुछ मैचों की मेजबानी न्यूयॉर्क में भी होनी है. इस स्टेडियम में 8 टी20 वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन होना है. भारतीय टीम एक अभ्यास मुकाबला 1 जून को बांग्लादेश के साथ भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेलेगा. वहीं भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ है. जिसके बाद भारतीय टीम 9 जून को अपनी चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ न्यूयॉर्क में भिड़ेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के मैच पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट के मुताबिक आईएसआईएस ने धमकी दी है.

T20 World Cup 2024: भारत बनाम पाक मैच में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. लेकिन आतंकी हमले की खबर ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएसआईएस-के ने लोन वुल्फ अटैक के बारे में कहा है. इसको लेकर एक वीडियो जारी किया गया है. इसमें हमलावरों ने मैच के दौरान दिक्कत बढ़ाने की बात कही है. इस मसले को लेकर नासाऊ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने धमकी की पुष्टि की है. वहीं सुरक्षा को लेकर भी बात कही है.

T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल का सामने आया बयान

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके कहा कि उनकी सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से बात हुई है और वे मिलकर काम कर रहे हैं. होचुल ने पोस्ट में लिखा, ‘क्रिकेट विश्व कप की तैयारी में मेरी टीम फेडरल और कानूनी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है. हम मैच में उपस्थित लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे.’

टी20 विश्व कप कब शुरू हुआ?

टी20 विश्व कप की शुरुआत साल 2007 में हुई थी.

पहला टी20 विश्व कप किस टीम ने जीता था.?

पहला टी20 विश्व कप का खिताब भारतीय टीम ने साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में अपने नाम किया था.

टी20 विश्व कप कौन सी टीम कितनी बार जीती है?

टी20 विश्व कप की बात करें तो भारत ने एक बार खिताब जीता है, वहीं, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. पिछले साल 2022 में इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता था.

Next Article

Exit mobile version