9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुमा मियागी को पीने का पानी भी नहीं था नसीब, अब करेंगे युगांडा की टीम से डेब्यू

T20 World Cup 2024 में एक ऐसी टीम खेलती हुई नजर आएगी जिसने टी20 विश्व कप खेलने के लिए बहुत संघर्ष किया. खास बात तो ये हैं कि युगांडा के तरफ से एक खिलाड़ी तो ऐसा है जिसने घास-फूस में रहकर गुजारा किया है. अब वह आपणइ टीम एक तरफ से टी20 विश्व कप में डेब्यू करते हुए नजर आएंगे.

T20 World Cup 2024 का आगाज हो गया है. अमेरिका, वेस्टइंडीज और नामीबिया ने अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है. वहीं चौतह मुकाबला श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद टी20 विश्व कप 2024 में एक ऐसी टीम खेलती हुई नजर आएगी जिसने टी20 विश्व कप खेलने के लिए बहुत संघर्ष किया. जी हां दोस्तों, ये टीम युगांडा हैं. खास बात तो ये हैं कि युगांडा के तरफ से एक खिलाड़ी तो ऐसा है जिसने घास-फूस में रहकर गुजारा किया है. इस युगांडा के इस खिलाड़ी का नाम जुमा मियागी है, जो एक तेज गेंदबाज हैं. जुमा मियागी सिर्फ 21 साल के हैं. मियागी के पास रहने के लिए घर नहीं था. वह झुग्गी में रहते थे. उनके लिए यहां से निकलकर युगांडा क्रिकेट टीम में आना बिल्कुल भी आसान नहीं था. युगांडा की राजधानी कम्पाला में लगभग 60 प्रतिशत आबादी झुग्गी-झोपड़ी में रहती है. जुमा मियागी भी इसी झुग्गी-झोपड़ी वाली आबादी का हिस्सा हैं.

T20 World Cup 2024: अशुद्ध पानी पीकर किया गुजारा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, मियागी के पास रहने के लिए पक्की घर भी नहीं है. वह झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं. घर तो छोड़िए मियागी की बस्ती में पीने तक का साफ पानी भी नहीं था. इसके अलावा उनके इलाके में सीवेज की भी व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा. इन परेसानी से लड़ने के बाद भी मियागी ने क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली है. अपनी बस्ती से निकलने के बाद उन्होंने पहले युगांडा के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेला. फिर अप्रैल, 2022 में युगांडा के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया.

T20 World Cup 2024: ऐसा रहा जुमा मियागी का अंतरराष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि जुमा मियागी ने अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 20 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 11.05 की शानदार औसत से 34 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान मियागी ने सिर्फ 5.78 की इकॉनमी से रन खर्चे. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर  3/7 का रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें