ओपनिंग करना कोहली को पड़ा भारी, अनजाने में बना डाले ये रिकॉर्ड
T20 World Cup 2024: भारतीय टीम के तरफ से विराट कोहली सलामी बल्लेबाजी करने आए. मगर उनका बल्ला मैच के दौरान नहीं चला. जिसके साथ ही विराट कोहली के ना चाहते हुए भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया है.
T20 World Cup 2024 का 8वां मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार 8 विकेट से जीत दर्ज की. शुरुआत से ही भारतीय टीम आयरलैंड पर हावी नजर आई. पहले गेंदबाजी करने उतरी भारत की टीम ने आयरलैंड को 95 पर ऑल आउट कर दिया. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. टीम ने इस लक्ष्य का पीछा 12.2 ओवर में ही कर लिया. टीम के तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा. वहीं मैच से पहले सभी कयास लगा रहे थे कि मुकाबले में विराट कोहली रोहित के साथ सलामी बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. जो बिल्कुल सही निकला. विराट बल्लेबाजी के लिए आए तो जरूर मगर उनका बल्ला मैच में नहीं चला. वह 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने जब टॉस जीतकर प्लेइंग 11 बताई तो साफ हो रह गया था कि विराट ओपनिंग करेंगे. उम्मीद थी कि विराट वर्ल्ड कप में वही फॉर्म जारी रखेंगे जो उन्होंने आईपीएल 2024 में दिखाई थी. लेकिन विराट फेल हो गए. बल्लेबाजी के दौरान कोहली एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना बैठे. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
T20 World Cup 2024: अनजाने में बना डाले शर्मनाक रिकॉर्ड
सलामी बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली का बल्ला चला नहीं और वह एक रन ही बना कर अपना विकेट गंवा बैठे. तीसरे ओवर की चौथी गेंद कोहली बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके और बेन व्हाइट ने उनका कैच लपका बैठे. इसी के साथ कोहली का बतौर ओपनर आना भारत और खुद कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा. ये कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक का सबसे कम स्कोर है.
T20 World Cup 2024: अभ्यास मैच नहीं खेले थे कोहली
भारतीय टीम ने एक जून को बांग्लादेश के साथ एक अभ्यास मुकाबला खेला था. अभ्यास मैच में भी भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी. मगर उस मुकाबले में विराट कोहली भारतीय टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. वह कुछ घंटे पहले ही भारत से अमेरिका पहुंचे थे जिसकी वजह से उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई थी.
T20 World Cup 2024: आईपीएल में जमकर चला था कोहली का बल्ला
खेले गए आईपीएल के 17वें सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने अपनी टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 741 रन बनाए थे. इस सीजन में कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. आईपीएल के 15 मैचों में कोहली के बल्ले से 741 रन निकले थे जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. उम्मीद है कि कोहली पहले मैच की निराशा को छोड़कर आगे बढ़ेंगे और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुछ वैसी ही कमाल करेंगे जिस तरह का पिछले टी20 वर्ल्ड कप में किया था.