विराट कोहली ने पीएम मोदी के सामने रखी अपने मन की बात कहा, ‘किसी दिन बल्ला…’
T20 world cup 2024: भारतीय टीम की घर वापसी होने के बाद सभी टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान कोहली ने पीएम मोदी से ढेर सारी बातचीत की थी. तो चलिए जानते हैं दोनों के बीच क्या क्या बातचीत हुई.
T20 world cup 2024 समाप्त हो गया है. भारतीय टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट को अजेय रहते हुए अपने नाम किया है. खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर दूसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम किया है. पहली बार भारत ने इस खिताब को एमएस धोनी की कप्तानी में अपने नाम किया था. जिसके बाद भारत ने 17 साल के सूखे को खत्म करते हुए इस खिताब को रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम किया है. बता दें, इस जीत के बाद टीम इंडिया 4 जुलाई को बारबाडोस से भारत पहुंची. जहां उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. करीब डेढ़ घंटे चली पीएम से मुलाकात के दौरान आखिर बात क्या हुई. ये अभी तक पता नहीं चल पाया था. इससे पहले इस भेंट के जो वीडियो सामने आए थे, उसमें आवाज नहीं थी, तभी से सभी के मन में यही चल रहा था कि बात क्या हुई. अब पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर खुद ही इस पूरी मुलाकात और बात का वीडियो शेयर कर दिया है. इस बीच सबसे ज्यादा रोचक ये बात रही कि पीएम मोदी ने विराट कोहली से विस्तार से बात की. विराट कोहली ने खुद ही फाइनल मुकाबले से पहले की बात बताई है.
Table of Contents
T20 world cup 2024: विराट कोहली ने टी20 से लिया संन्यास
भारतीय टीम के कप्तान रह चुके विराट कोहली इस टी20 विश्व कप को जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जैसे ही मैच खत्म हुआ, कोहली ने बताया कि ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड का था और यही आखिरी टी20 मुकाबला भी. पहली बार कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाजी की. हालांकि टूर्नामेंट के दौरान उनका बल्ला शांत रहा. लेकिन फाइनल में जिस तरह से कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की, कहीं ना कहीं उसी वजह से टीम इंडिया इस मुकाबले में काफी आगे आ चुकी थी.
T20 world cup 2024: पीएम मोदी के सामने कोहली ने रखी अपनी मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जब विराट कोहली से उनके अनुभव के बारे में बात की तो कोहली ने बताया कि ये विश्व कप हमेशा उनके जेहन में रहेगा. इतना ही नहीं 29 जून 2024 की तारीख भी वे हमेशा याद रखेंगे. कोहली ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में वे जो कुछ भी चाहते थे और टीम चाहती थी, वो नहीं कर पा रहे थे. फाइनल से पहले भी कुछ हद तक निराश ही थे. कोहली ने बताया कि उन्होंने इस बारे में कोच राहुल द्रविड़ से भी बात की. इस पर राहुल ने यही कहा कि कोई बात नहीं, किसी दिन बल्ला चलेगा. इसके बाद जब वे फाइनल में बल्लेबाजी करने आए तो एक के बाद एक तीन चौके लगा दिए. इसके बाद विराट कोहली का कॉन्फिडेंस बढ़ गया और उन्होंने बड़ी पारी खेल दी.