T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की टीम को गुरुवार को संयुक्त राज्य अमेरिका से भले ही करारी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाबर ने कप्तानी पारी खेलते हुए पाकिस्तान की पारी को संभाला और महत्वपूर्ण 44 रन जोड़े. एक समय पाकिस्तान की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई थी, तब बाबर ने शादाब खान के साथ बड़ी साझेदारी की. शादाब ने 40 रन बनाए और पाकिस्तान को 159 के सम्मानजन स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि सुपर ओवर में पाकिस्तान को अमेरिका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड कप में यह सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है.
बाबर बने टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
इस मैच के बाद बाबर आजम टी20I क्रिकेट इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर 120 मैचों में 4067 टी20आई रन के साथ शीर्ष स्थान पर हैं. जबकि विराट कोहली 118 मैचों में 4038 रन के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. कोहली के पास नंबर वन का स्थान हासिल करने के कई मौके हैं. वहीं, बाबर के पास भी इसे बचाने के मौके हैं. तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. उन्होंने 152 मैचों में 4026 रन बनाए हैं. तीनों के रनों का अंतर बहुत ज्यादा नहीं है.
T20 World Cup: पाकिस्तान को एक और झटका, हारिस राउफ पर लगा बॉल टेंपरिंग का आरोप
T20 World Cup: अमेरिका के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार होने वाले पाक स्टार आजम खान फैंस पर भड़के, VIDEO
9 जून को होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला
नौ जून को जब भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा तब इन तीनों टॉप बल्लेबाजों के पास नंबर वन बनने का शानदार मौका होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच यह रोमांचक मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की पिच और आउटफील्ड की वजह से काफी आलोचना हो रही है. स्टेडियम की सतह पर जहां तेज उछाल है, वहीं धीमी आउटफील्ड समस्या को और बढ़ा देती है. इस स्थल पर ड्रॉप-इन पिचें हैं और पहले दो मैचों में पिच अस्थिर दिखी थी.
भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से धोया
भारत ने यहां अपने दो मुकाबले खेले हैं. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एक मात्र अभ्यास मैच यहीं खेला था और उस मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी. वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत और आयरलैंड का सामना इसी मैदान पर हुआ था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम को 96 के स्कोर पर समेट दिया था. 12.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर भारत ने लक्ष्य हासिल कर लिया था. असमान उछाल के कारण रोहित को चोट लगी थी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. हालांकि वह अगले मैच के लिए तैयार हैं.