14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: न्यूयॉर्क के पिचों पर बवाल, भारत के मैच दूसरी जगह शिफ्ट करने की उठने लगी मांग

T20 World Cup: भारत और आयरलैंड के मुकाबले के बाद न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिच की काफी आलोचनाएं हो रही हैं. पिच पर असमान उछाल के कारण कई बल्लेबाजों को चोटें लगी हैं. यहां की आउटफील्ड भी काफी धीमी है. यहां रन बनाना काफी मुश्किल है.

T20 World Cup: बुधवार को भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदकर अभियान का शानदार आगाज किया. लेकिन नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच ने सभी को चौंका दिया. इस पिच पर अनियंत्रित उछाल ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चोटिल कर दिया. एक गेंद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी लगी. इस पिच की काफी आलोचनाएं हो रही हैं और खिलाड़ियों की चोट की चिंता को देखते हुए भारत के बाकी खेल दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की मांग भी उठने लगी है. हालांकि इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल ने अब पुष्टि नहीं की है कि मैच के स्थान में परिवर्तन होगा या नहीं. हालांकि पिच की प्रकृति पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.

मैदान बदलने की हो रही है मांग

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने निजी तौर पर पिच की अप्रत्याशित उछाल और दोहरी गति की प्रकृति पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. भारत ने अपने बल्लेबाजों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है. भारत को रविवार को न्यूयॉर्क में ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है. हालांकि आईसीसी के अधिकारियों ने कहा है कि न्यूयॉर्क के किसी भी मैच को फ्लोरिडा या टेक्सास में स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है. फिर भी खेले गए मैचों के डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है.

T20 World Cup: क्रिकेट का मतलब है उत्साह, जुनून और भाईचारा, हरभजन सिंह ने कही यह बात

T20 World Cup 2024: मार्कस स्टोइनिस ने किया कमाल, बल्ले और गेंद से मचाया धमाल

नई पिच पर हो सकता है भारत और पाक का मुकाबला

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए एक बिना इस्तेमाल की गई पिच का उपयोग किया जा सकता है. इस मुकाबले से पहले अन्य पिचों की स्थिति के आधार पर इस निर्णय को बदलने की छूट है. बता दें कि बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ भारत के मैच में पिच पर असमान उछाल देखने को मिला. हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, पॉल स्टर्लिंग, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को चोटें लगीं. रोहित कोहनी में चोट लगने के कारण 52 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए.

आउटफिल्ड है काफी धीमी

न्यूयॉर्क के मैदान की एक और समस्या धीमी आउटफील्ड है. साथ ही दोनों तरफ चौकोर बाउंड्री में 10 मीटर का अंतर है. यहां हुए दो मैचों की बात करें तो पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका जैसी टीम को 77 के स्कोर पर समेट दिया. इस छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में दक्षिण अफ्रीका के भी पसीने छूट गए. दक्षिण अफ्रीका को जीत दर्ज करने में 16 से ज्यादा ओवर लगे. दूसरे मैच में भारत ने आयरलैंड को 96 के स्कोर पर ढेर कर दिया. भारत ने 12.2 ओवर में 97 रन बनाकर 8 विकेट से मुकाबला जीता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें