T20 World Cup: क्रिकेट का मतलब है उत्साह, जुनून और भाईचारा, हरभजन सिंह ने कही यह बात

T20 World Cup: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि क्रिकेट का मतलब उत्साह, जुनून और भाईचारा है. दुनियाभर में क्रिकेट के करोड़ों फैंस हैं और यह संस्कृतियों को भी जोड़ता है. दो देशों के रिश्तों को मजबूत करता है.

By AmleshNandan Sinha | June 6, 2024 4:19 PM
an image

T20 World Cup: क्रिकेट के फैंस पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खुमार चढ़ गया है. भारत ने अपने पहले मुकाबले में बुधवार को आयरलैंड को 8 विकेट से हराया. जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया का अगला लक्ष्य 9 जून को पाकिस्तान को हराना है. क्रिकेट को और रोमांचक बनाने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार ने लाइव क्रिकेट शो ‘कॉट एंड बोल्ड’ की शुरुआत की है. इसमें कई पूर्व क्रिकेटर अपने विचार रखेंगे. इनमें टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह, एस श्रीसंत, पीयूष चावला, अंबाती रायुडू, संजय मांजरेकर और दुनिया भर के कई अन्य पूर्व क्रिकेटर शामिल होंगे. ‘कॉट एंड बोल्ड’ को होस्ट करने के लिए स्टैंड-अप कॉमिक कलाकार वरुण ठाकुर और रोहन जोशी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

हरभजन सिंह की बेबाक टिप्पणी

2 जून से ‘कॉट एंड बोल्ड’ को डिज्नी+ हॉटस्टार पर हर मैच के दिन लाइव प्रसारित किया जा रहा है. इस शो पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि क्रिकेट का मतलब उत्साह, जुनून और भाईचारा है. उम्मीद है T20 विश्व कप शानदार छक्कों और जबरदस्त कैच के साथ प्रशंसकों को रोमांचित करेगा. मैं Disney+ Hotstar के नए लाइव क्रिकेट शो ‘Caught and Bold’ का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. यहां हम खेल विश्लेषण और पर्दे के पीछे की जानकारी पर चर्चा करेंगे. मैं इस टूर्नामेंट और इसके रोमांचकारी पलों का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.

T20 World Cup: न्यूयॉर्क की पिच को नहीं समझ पाए रोहित शर्मा, बाजू पर लगी चोट

डिज्नी+ हॉटस्टार पर फ्री लाइव स्ट्रीमिंग

बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भारत में आधिकारिक प्रसारक है. डिज्नी+ हॉटस्टार एप्प पर लाखों लोग मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग देख रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा फैंस को जोड़ने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार ने मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग का फैसला किया है. शो के बारे में बताया गया कि इसमें कई अनोखे सेगमेंट हैं जो फैंस का ध्यान खींचेंगे. बेबाक बयानबाजी से लेकर गली-मोहल्ले की क्रिकेट कहानियों तक, यह शो सभी को पसंद आएगा.

Exit mobile version