Loading election data...

T20 World Cup: पूर्व पाक स्टार ने सूर्या को किया चैलेंज, कहा- साबित करो कि दुनिया के नंबर 1 बैटर हो

T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला रविवार को रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने सूर्यकुमार यादव को चैलेंज किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या साबित करें कि वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं.

By AmleshNandan Sinha | June 9, 2024 4:02 PM

T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला रविवार को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं. एक ओर भारत ने जहां अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड पर शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में अमेरिका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. न्यूयॉर्क की पिच भी बल्लेबाजों के लिए काफी परेशानी भरा है. गेंद की असमान उछाल से बैटर परेशान हैं. इस मुकाबले से ठीक पहले पाकिस्तान के पूर्व स्टार कामरान अकमल ने दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को खास संदेश दिया है. जबकि फैंस की नजरें विराट कोहली, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर भी है.

अकमल को सूर्या पर है पूरा भरोसा

आईसीसी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव सबसे छोटे प्रारूप में टॉप पर हैं, लेकिन उनका फॉर्म इस समय कुछ खास नहीं है. इंडियन प्रीमियर लीग में भी सूर्या ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. अब, कामरान अकमल ने इस आक्रामक बल्लेबाज को यह साबित करने की चुनौती दी है कि वह वास्तव में दुनिया में नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं. सूर्या को 360 डिग्री भी कहा जाता है, क्योंकि यह धाकड़ बल्लेबाज मैदान के चारों ओर शॉट लगाने की कुबत रखता है. पहले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ सूर्या 4 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. आज पाकिस्तान के खिलाफ उनके पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौक होगा.

T20 World Cup 2024: पिच को लेकर रोहित का आया बड़ा बयान, कहा- ‘न्यूयॉर्क हमारा…’

T20 World Cup 2024: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं IND vs PAK मैच

अकमल की नजर में कोहली नंबर वन

अकमल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि विराट कोहली अपने शानदार फॉर्म में हैं. दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन अभी आना बाकी है, लेकिन मैं फिर भी उन्हें चुनूंगा. रोहित शर्मा पहले ही खुद को साबित कर चुके हैं और आईसीसी इवेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ रन बना चुके हैं और अब सूर्या की बारी है. अगर वह नंबर 1 हैं, तो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ आकर रन बनाने चाहिए. जब ​​भी वह बल्लेबाजी करने आए हैं, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े रन नहीं बनाए हैं.

भारत को बताया ट्रॉफी का प्रबल दावेदार

कामरान ने आगे कहा कि सूर्या ने अन्य टीमों के खिलाफ काफी रन बनाए हैं. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और 360 डिग्री के खिलाड़ी हैं. उन्हें बल्लेबाजी करते देखना काफी मजेदार होता है. उन्होंने बहुत कम समय में अपनी जगह पक्की कर ली है. अकमल ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट के लिए भी ‘पसंदीदा’ करार दिया है. अकमल को लगता है कि रोहित की टीम में युवा और अनुभव का सही संतुलन है. अगर वे अपनी प्रतिभा का फायदा नहीं उठाते और खिताब नहीं जीतते, तो भविष्य में उनके लिए मुश्किलें और बढ़ जाएंगी.

चयनकर्ताओं की तारीफ की

अकमल ने कहा कि चयनकर्ताओं ने इस बार एक मजबूत टीम चुनी है. केएल राहुल और शुभमन गिल को बाहर करना एक कठिन निर्णय था, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनसे आगे दूसरों को चुना. मैं इस फैसले का समर्थन करता हूं. भारतीय चयनकर्ताओं ने आंकड़ों से ज्यादा फॉर्म को तरजीह दी. मैं इसका श्रेय रोहित को भी देता हूं. उन्होंने इस टीम को बनाया है. भारत बहुत मजबूत दिख रहा है. अगर भारत इस बार विश्व कप नहीं जीतता है, तो भविष्य में उनके लिए बहुत मुश्किल होगा. उनके पास प्रतिभा, अनुभव और फॉर्म है. उनके पास बड़ा मौका है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेट कीपर), मोहम्मद सिराज.
रिजर्व : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.
पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान (विकेट कीपर), फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), नसीम शाह , सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.

Next Article

Exit mobile version