25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: अफगानिस्तान के पास भी सेमीफाइनल में प्रवेश का मौका, जानें समीकरण

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया पर अफ़गानिस्तान की उलटफेर भरी जीत ने टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप 1 अंक तालिका को हिलाकर रख दिया है, जिसमें भारत शीर्ष पर है और ऑस्ट्रेलिया और अफ़गानिस्तान दूसरे स्थान पर बराबरी पर हैं. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

T20 World Cup 2024: रविवार को सेंट विंसेंट में सुपर 8 मैच में ऑस्ट्रेलिया पर अफगानिस्तान की जीत ने ग्रुप 1 की अंक तालिका को और अधिक प्रतिस्पर्धी बना दिया है. अब तीन टीमें टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए होड़ में हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान को हरा देता तो वह भारत के साथ टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाता. ऑस्ट्रेलिया की जीत से बांग्लादेश और अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाते. लेकिन अफगानिस्तान ने टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप 2023 में मिली हार का बदला ले लिया है. इसका फायदा यह हुआ है कि अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने का अच्छा मौका मिला है.

Image 278
T20 world cup 2024: afghanistan team (afg vs aus)

https://twitter.com/rovvmut_/status/1804725988716360021

T20 World Cup: ग्रुप 1 का क्या है समीकरण

भारत शीर्ष पर आराम से बैठा है और पहले से ही सेमीफाइनल में एक पायदान पर है. सोमवार, 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी जीत इसकी पुष्टि करेगी. भले ही वे हार जाएं, लेकिन बेहतर NRR के आधार पर उनके अफगानिस्तान (यदि वे बांग्लादेश को हराते हैं) से आगे रहने की उम्मीद है. भारत का NRR ग्रुप 1 में सर्वश्रेष्ठ है. सुपर 8 ग्रुप 1 टेबल टॉपर भारत अपने दोनों सुपर 8 मैच जीतकर अभी भी खुश हैं. उनके पास +2.425 के पॉजिटिव नेट रन रेट (NRR) के साथ चार अंक हैं.

ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में दो अंकों के साथ +0.223 के पॉजिटिव NRR के साथ दूसरे स्थान पर है. उन्हें भारत के खिलाफ जीत की सख्त जरूरत है. अगर वे हार जाते हैं, तो अफगानिस्तान के पास मंगलवार, 25 जून को अपने अंतिम सुपर 8 मैच में बांग्लादेश को हराने का मौका होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश दोनों हार जाते हैं, तो ग्रुप 1 सुपर 8 राउंड के अंत में बांग्लादेश के पास भी दो अंक होंगे. फिर NRR खेल में आएगा. ऑस्ट्रेलिया का NRR अफ़गानिस्तान से कहीं बेहतर है, और अगर अफगानिस्तान अपने अंतिम सुपर 8 गेम में बांग्लादेश को हरा भी देता है, तो भी उसे सेमीफ़ाइनल में आगे बढ़ना चाहिए.

Also Read: T20 World Cup 2024: Pat Cummins की लगातार दूसरी हैट्रिक, लेकिन टीम को नहीं दिला पाए जीत

Australia vs Afghanistan Match: ऑस्ट्रेलिया को हराकर अफगानिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप में किया…

अफगानिस्तान के पास भी दो मैचों में दो अंक हैं और उसका NRR -0.650 है. उन्हें उम्मीद होगी कि मंगलवार को बांग्लादेश को हराने से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा दे. उनके लिए यही सबसे आसान रास्ता है. अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ जीत जाता है, तो अफ़गानिस्तान को भारत या ऑस्ट्रेलिया के NNR को पीछे छोड़ने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ़ बड़ी जीत की ज़रूरत होगी.

बांग्लादेश ने अपने दोनों मैच गंवा दिए हैं और -2.489 के नेगेटिव NRR के साथ सबसे नीचे है. बांग्लादेश को अफ़गानिस्तान को हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा दे. इससे इन तीनों टीमों के पास दो-दो अंक रह जाएंगे. हालांकि, ये दो शर्तें पूरी होने के बाद भी वे अपने खराब NRR के कारण अंतिम-चार राउंड में नहीं पहुंच पाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें