T20 World Cup 2024: दो शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम एंड कंपनी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई. टीम के खिलाड़ियों की काफी आलोचना हो रही है. इसके इतर पाकिस्तान के क्रिकेटर हारिस राउफ एक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक फैन ने उनको ट्रोल किया तो वह झगड़ा करने के लिए उसकी तरफ दौड़ते हैं एक अन्य शख्स ने उन्हें रोक लिया. राउफ और उनकी पत्नी एक रास्ते से जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने राउफ को कुछ कहा और वह पत्नी से हाथ छुड़ाकर उसकी ओर दौड़े. जो दूसरे लोग थे उनमें से कुछ ने पाकिस्तान की जर्सी पहन रखी थी. लेकिन राउफ को कहते सुना गया कि ‘इंडियन ही है ये’ हालांकि, उस शख्स ने जवाब में कहा कि ‘पाकिस्तानी हूं’.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर हारिस राउफ की आलोचना कर रहे हैं. भारतीय फैंस खासकर इस बात से नाराज हैं कि उन्होंने इंडियन शब्द का इस्तेमाल क्यों किया. अब राउफ ने उसपर सफाई दी है. इस बीच, पाकिस्तान के एक पत्रकार वसीम बादामी ने खुलासा किया है कि उन्होंने घटना के बाद राउफ से बात की और उन्होंने कहा कि ‘इंडियन’ वाला बयान उन्होंने आवेश में आकर दिया था. उन्हें ‘इंडियन’ वाला बयान नहीं देना चाहिए था.
Kalesh b/w a Fan and Pakistani Bowler Haris Rauf (Haris Rauf Fight His wife tried to stop her, Haris: Ye indian hi hoga
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 18, 2024
Guy- Pakistani hu)
pic.twitter.com/e4DpwX0b4S
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा ने बुमराह से पूछा पिच का हाल, स्टार गेंदबाज ने दिया यह जवाब
हारिस राउफ के बचाव में आए कई साथी क्रिकेटर
पत्रकार ने बताया कि मैंने उनसे बात की और उन्हें यकीन है कि प्रशंसक पाकिस्तानी था और उसने आवेश में आकर जो कहा, वह नहीं कहना चाहिए था. मैंने उनसे पूछा और उन्होंने कहा कि वसीम भाई, वह पाकिस्तान से है. मैंने जो कहा, वह आवेश में आकर कहा था और मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था. पत्रकार बादामी ने एआरवाई न्यूज पर यह जानकारी दी. ऑनलाइन वायरल हुए एक वीडियो के बाद कई पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस राउफ के बचाव में आगे आए.
Haris Rauf confirms the individual who abused and mocked him was Pakistani, not Indian 🇵🇰🇮🇳🤯
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 18, 2024
[via Waseem Badami] pic.twitter.com/wT4Uqwxibi
फैंस से खिलाड़ियों के परिवार का सम्मान करने की अपील
2024 टी20 विश्व कप से पाकिस्तान के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद एक प्रशंसक हारिस राउफ के साथ बहस करते हुए कैमरे पर कैद हुआ था. जिसमें कथित तौर पर खिलाड़ी के परिवार को गाली दी गई थी. राउफ के साथी मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और हसन अली के साथ-साथ अहमद शहजाद ने प्रशंसकों के व्यवहार की आलोचना करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. हसन अली ने कहा कि बहस को खिलाड़ियों के परिवारों के प्रति सम्मानजनक और विचारशील रखना चाहिए. खेल के प्रति प्रेम, शांति और सम्मान को बढ़ावा दें.शादाब खान ने क्रिकेटरों के प्रति प्रशंसकों के व्यवहार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि किसी के परिवार की मौजूदगी में उस पर व्यक्तिगत हमला करना ठीक नहीं है, यह अस्वीकार्य है. यदि कोई आप पर व्यक्तिगत हमला करे और आप परिवार के साथ हों, तो आपको कैसा लगेगा.