T20 World Cup: बांग्लादेश को हराकर भारत सेमीफाइनल में करेगा प्रवेश, जानिए दोनों देशों के बीच कैसा रहा है मुकाबला

भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ 12-1 का प्रभावशाली रिकॉर्ड है, विश्वकप में भी चारों मैच भारत ने ही जीते हैं.

By Anmol Bhardwaj | June 22, 2024 2:16 PM

T20 World Cup: भारत बनाम बांग्लादेश का अहम मुकाबला टी-20 विश्वकप के सुपर 8 चरण में आज होना है. यह मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्‌स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महत्वपूर्ण मुकाबले को अगर भारत जीत जाता है तो विश्वकप के सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी. भारत और बांग्लादेश के टी-20 रिकाॅर्ड्‌स पर अगर नजर डालें तो हम पाएंगे कि भारत की स्थिति बहुत मजबूत है.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का रिकाॅर्ड

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 13 मैचों में से 12 में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश ने एक मैच में जीत दर्ज की है. हाल के मैचों में भी यह दबदबा देखने को मिला है. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले चार मैच जीते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उनकी सफलता में भारतीय खिलाड़ियों का लगातार अच्छा प्रदर्शन शामिल रहा है. टी-20 विश्वकप के अगर बात करें तो भारत बनाम बांग्लादेश के बीच अबतक कुल चार मैच खेले गए हैं, जिनमें से चारों मैच भारत ने जीते हैं.

T20 world cup: both rohit sharma and virat kohli will be lookng for some form in ind vs ban

भारत इस मुकाबले में अफगानिस्तान पर एक शानदार जीत के बाद उतरेगा, जहां सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या सहित उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यादव शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने दबाव में महत्वपूर्ण रन बनाए हैं, हार्दिक पांड्या की ऑलराउंड क्षमताएं उन्हें टीम का अहम हिस्सा बनाती हैं. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की अगुआई वाली भारत की गेंदबाजी प्रभावशाली रही है, बुमराह की अनुशासित गेंदबाजी ने उन्हें भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का एक प्रमुख खिलाड़ी बना दिया है.

बांग्लादेश को बैटिंग में करना होगा सुधार

बांग्लादेश पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी को लेकर संघर्ष कर रहा है. जबकि उनके गेंदबाज, खासकर मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें इस जीत के लिए टीम यूनिटी के रूप में आगे बढ़ने की जरूरत है.

Also Read: Igor Stimac: इगोर स्टिमक ने बर्खास्तगी के बाद भारतीय फुटबॉल महासंघ को बताया स्वार्थी, उठाए कई सवाल

T-20 World Cup 2024 : बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हो सकती है संजू सैमसन की एंट्री, राहुल द्रविड़ ने दिए संकेत

सर विवियन रिचडृस स्टेडियम की पिच संतुलित है, जो तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को सहायता प्रदान करती है. पिछले 20 मैचों में इस स्थान पर औसत पहली पारी का स्कोर 78 रन है, जो दर्शाता है कि दोनों टीमें टॉस जीतने पर लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगी. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बारिश की कम संभावना के साथ एक सुखद दिन होगा, जिससे दर्शकों के लिए पूरे 40 ओवर का खेल सुनिश्चित होगा.

Next Article

Exit mobile version