Loading election data...

T20 World Cup: भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से रौंदा, सेमीफाइनल की राह आसान

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 197 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में बांग्लादेश की टीम 146 रन ही बना सकी. भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट चटकाए.

By AmleshNandan Sinha | June 23, 2024 1:47 AM
an image

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सुपर 8 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 50 रनों से रौंद कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने के नजदीक पहुंच गया है. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने उपकप्तान हार्दिक पांड्या के नाबाद अर्धशतक के दम पर 196 रन बनाए. कप्तान रोहित और विराट कोहली ने भी तेज पारी खेली. रोहित ने जहां 24 रन बनाए, वहीं विराट ने 28 गेंद पर 37 रन बनाए. दोनों के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने अपनी मास्टर क्लास का प्रदर्शन किया और 24 गेंद पर 36 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. शिवम दुबे के बल्ले से भी आज रन निकले और उन्होंने 24 गेंद पर 34 रन बना डाले. बाकी का काम हार्दिक पांड्या ने किया. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 146 के स्कोर पर रोक दिया. भारत के 196 रन इस मैदान का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.

पंत और शिवम दुबे ने भी खेली महत्वपूर्ण पारी

भारत एक समय अपने तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को गंवाकर 77 रन पर संघर्ष कर रहा था. जब रोहित, कोहली और सूर्यकुमार आउट हो चुके थे, तब ऋषभ पंत ने मैच का रुख मोड़ दिया. उन्होंने रनों की गति बढ़ाई. दूसरे छोर पर शिवम दुबे रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. लेकिन पंत के आउट होने के बाद और हार्दिक के समझाने के बाद उन्होंने बड़े शॉट लगाए और अपनी 24 गेंद पर की पारी में 3 बड़े-बड़े छक्के जड़े. इससे पहले पंत ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. विराट ने 1 चौका और 3 छक्के लगाए. रोहित ने अपनी 23 रन की पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया.

T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव ने बुमराह नहीं, इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

T20 World Cup: हार्दिक पांड्या और पंत ने अफगानिस्तान की पारी के बीच में ली सेल्फी, वीडियो वायरल

पांड्या ने खेली कमाल की पारी

हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में कमाल की पारी खेली और 27 पर 50 रन बनाए. पांड्या ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. हार्दिक की पारी से भारत ने 190 का स्कोर पार किया. बांग्लादेश ने हालांकि अपनी शुरुआत अच्छी की, लेकिन 35 के स्कोर पर टीम का पहला झटका लगा. 76 के स्कोर पर बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा. 109 के स्कोर पर बांग्लादेश ने अपना 5वां विकेट गंवा दिया. इस मैच में बांग्लादेश के 8 विकेट गिरे. बांग्लादेश यह मुकाबला हारकर वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुका है.

कुलदीप यादव ने चटकाए

गेंदबाजी की बात करें तो भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या ने एक विकेट अपने नाम किया. भारत की असल अग्निपरीक्षा सुपर 8 के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से होगी. अब तक इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला नहीं हुआ है. वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने ही फाइनल मुकाबले में अजेय भारत को फाइनल में हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया था. भारत के पास उसका बदला चुकाने का भी मौका है.

Exit mobile version