17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: भारत की जीत के बाद रोहित की कप्तानी पर दिग्गज कपिल देव ने क्या कहा

T20 World Cup: कपिल देव ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर कहा कि टीम फाइनल में पहुंची है, इसका मतलब है कि टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 68 रन से हराकर भारत ने टी20 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया.

T20 World Cup:टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर तीसरी बार फाइनल में एंट्री मारी है, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया ने मानों यहां ही बाजी मार ली हो क्योंकि टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था की टॉस जीतकर भी हम पहले बल्लेबाजी का ही फैसला करते. इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 103 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया की इस टूर्नामेंट में लगातार जीत में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा. टीम इंडिया के इस जीत के साथ ही कप्तान रोहित टी20 आई में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा (49) मुकाबले जीतकर इस मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है.

रोहित शर्मा की कप्तानी पर कपिल देव ने कहा 

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के फाइनल (India vs SA T20 WC 2024 Final) में पहुंचने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा, “टीम फाइनल में पहुंची है इससे पता चलता है कि पूरी टीम बहुत अच्छा खेली है. रोहित की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा है. दिग्गज ऑलराउंडर की यह टिप्पणी भारत द्वारा इंग्लैंड को रोमांचक सेमीफाइनल मैच में हराकर टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के बाद आई है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रही है, जिसमें उसने अपनी बल्लेबाजी और अनुशासित गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है.

कपिल देव ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि रोहित शर्मा टीम को सफलता की ओर ले जाने और प्रेरित करने की क्षमता रखते हैं. भारत जब फाइनल की तैयारी कर रहा है, तो टीम निस्संदेह कपिल देव के शब्दों से प्रेरणा लेगी और रोहित शर्मा की कप्तानी में प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य रखेगी.

Image 317
T20 world cup:rohit sharma
कपिल देव

Also read:T20 World Cup: टी20 विश्व कप इतिहास में कौन सी है भारत की सबसे बड़ी जीत

T20 World Cup: रोहित का स्पेशल मैसेज टीम के लिए

रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र मैच का महत्व पता है, लेकिन अनुभवी कप्तान चाहते हैं कि उनकी टीम उसी मानसिकता के साथ इस मुकाबले में उतरे जो उन्होंने अब तक इस प्रतियोगिता में अपनाई है. उनकी कोशिश आईसीसी टूर्नामेंटों में अपने हाल के सूखे को खत्म करने और 2007 में दक्षिण अफ्रीका में जीती गई टी-20 विश्व कप ट्रॉफी के अलावा दूसरी ट्रॉफी जीतने की होगी.रोहित ने सेमीफाइनल में भारत की जीत के बाद कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हम काफी शांत रहे हैं.’’

“इससे हमें अच्छे निर्णय लेने में मदद मिलती है. हमें 40 ओवरों तक अच्छे निर्णय लेने की ज़रूरत है. इस खेल में भी, हम स्थिर और शांत थे, और ज़्यादा घबराए नहीं. यही हमारे लिए महत्वपूर्ण रहा है। हाँ, हम समझते हैं कि यह अवसर महत्वपूर्ण है, लेकिन हमें अच्छी क्रिकेट भी खेलनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें