T20 World Cup: ‘विराट कोहली के जूते बराबर भी नहीं है’, पूर्व पाक स्टार ने लगाई बाबर आजम की क्लास

T20 World Cup 2024: विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना किए जाने पर पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर दानिया कनेरिया भड़क गए. उन्होंने कहा कि बाबर की विराट से कोई तुलना नहीं है. विराट कोहली उससे बहुत आगे और शानदार बल्लेबाज हैं.

By AmleshNandan Sinha | June 9, 2024 5:09 PM
an image

T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले का दोनों देश के फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. आईसीसी भी भारत और पाकिस्तान के मैच को हाई प्रोफाइल मानता है. इन दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण करीब एक दशक से ज्यादा समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती. इस बात पर हमेशाा बहस होती रहती हैं कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम में से कौन बेहतर बल्लेबाज है. कुछ क्रिकेटिंग शॉट के लिए भी दोनों की तुलना की जाती है. इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी दोनों खिलाड़ियों के तुलना की है.

बाबर पर भड़के दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि जैसे ही बाबर आजम ने कोई शतक बनाया, उसके अगले दिन आप विराट कोहली से उनकी तुलना करने लगेंगे. उन्होंने कहा कि बाबर आजम विराट कोहली के जूते के बराबर भी नहीं है. कहां विराट कोहली और कहां बाबर. कनेरिया ने आगे कहा कि आपने टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला देखा होगा. कैसे यूएसए के गेंदबाजों ने बाबर को रोक दिया था. उन्होंने 44 रन बनाए, लेकिन 42 गेंद पर. वह गेंदबाजों को खेल नहीं पा रहे थे. पाकिस्तान को मैच एकतरफा जीतना चाहिए था, लेकिन वे हार गए.

T20 World Cup: पूर्व पाक स्टार ने सूर्या को किया चैलेंज, कहा- साबित करो कि दुनिया के नंबर 1 बैटर हो

T20 World Cup इतिहास के 7 बड़े उलटफेर, जब ताकतवर टीमों का टूटा घमंड

अमेरिका से हारा पाकिस्तान

पाकिस्तान का टूर्नामेंट का पहला मैच एक चौंकाने वाली हार के साथ खत्म हो गया. सह-मेजबान अमेरिका ने वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए सुपर ओवर में पाकिस्तान को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 159 रन ही बना सकी. जवाब में आखिरी गेंद तक चले रोमांच में अमेरिका ने स्कोर बराबर कर लिया. सुपर ओवर में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए और जवाब में पाकिस्तान 13 रन ही बना सकी. इस दौरान उन्होंने अपना एक विकेट भी गंवा दिया.

भारत की जीत की कर दी भविष्यवाणी

खेल के सभी विभाग में पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब रहा. खुद मैच के बाद कप्तान बाबर आजम ने भी इसे स्वीकार किया. उनके एक अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर में 18 रन लुटा दिए. इसमें 7 अतिरिक्त रन भी शामिल थे. कनेरिया ने भारत-पाक मैच के बारे में भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भारत उन्हें बुरी तरह हराएगा. वे भारत को हराने में सक्षम नहीं हैं. जब भी पाकिस्तान विश्व कप में आता है तो वे अपनी गेंदबाजी की प्रशंसा करते रहते हैं और कहते हैं कि उनकी गेंदबाजी उन्हें मैच जिताएगी, लेकिन इसी गेंदबाजी ने उन्हें मैच हरवाया.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेट कीपर), मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान (विकेट कीपर), फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), नसीम शाह , सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.

Exit mobile version