T20 World Cup: पाकिस्तान ने अमेरिका को दिया 160 रनों का लक्ष्य, बाबर आजम की शानदार पारी

T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान अमेरिका को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया है. पहले बल्लेबाज करते हुए बाबर आजम और शादाब खान के शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने 20 ओवर में 159 रन बनाए.

By AmleshNandan Sinha | June 7, 2024 2:02 AM

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम अपना पहला मुकाबला मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ खेल रही है. अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को 159 के स्कोर पर रोक दिया. बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहला झटका मोहम्मद रिजवान के रूप में दूसरे ही ओवर में लगा. रिजवान 8 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, तीसरे ओवर में पाकिस्तान को दूसरा झटका भी लग गया. उस्मान ख्वाजा 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. केवल बाबर आजम और शाबाद खान ही बड़ी पारी खेल पाए. बाबर ने 43 गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, शाबाद ने 25 गेंद पर 40 रन बनाए.

अमेरिका की पिचों की हो रही आलोचना

अब तक हुए मुकाबलों में पिच की लगातार आलोचना हो रही है. कोई भी मैच अब तक हाई स्कोरिंग नहीं हुआ है. खासकर अमेरिका की पिचों पर तेज गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले है. अमेरिका की ओर से नोस्तुश केंजीगे ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए. सौरभ नेत्रवलकर को भी दो सफलता मिली. एक-एक सफलता हरमीत सिंह और अली खान को मिली. कुल मिलाकर अमेरिका की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर पाए. लेकिन बाबर आजम ने बहादुरी दिखाई.

T20 World Cup: न्यूयॉर्क की पिच पर आया ICC का बयान, कहा – हम सुधार का हर संभव प्रयास कर रहे हैं

बाबर और शादाब ने पाक को उबारा

बाबर आजम ने एक छोर को थामे रखने का काम किया, इस वजह से वह तेजी से रन नहीं बना पाए. लेकिन शादाब खान ने 25 गेंद पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 40 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पाकिस्तान के चार बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए. जबकि बाबर और शादाब के अलावा कोई भी बल्लेबाज 25 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया. पाकिस्तान को पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए अमेरिका को 160 के स्कोर तक पहुंचने से रोकना होगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

अमेरिका की प्लेइंग इलेवन : स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ

Next Article

Exit mobile version