Loading election data...

T20 World Cup: मैच फिक्सिंग का आरोप लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे पाक के सहायक कोच

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की टीम की काफी आलोचना हो रही है. बाबर आजम की टीम पर फिक्सिंग के आरोप भी लग रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है. बोर्ड अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है.

By AmleshNandan Sinha | June 23, 2024 7:53 PM
an image

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन एक बुरे सपने की तरह था. वह सुपर 8 में जगह भी नहीं बना पाया. टीम को अपने ग्रुप मुकाबले में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद बाबर आजम एंड कंपनी की जमकर आलोचना हो रही है. पाकिस्तान की टीम पर कुछ फैंस और स्थानीय पत्रकारों ने मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों के साथ है और इस तरह के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. बोर्ड ने आरोप लगाने वालों से पक्के सबूत मांगे हैं.

अजहर महमूद करेंगे कानूनी कार्रवाई

अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है. पाकिस्तान टीम के सहायक कोच अजहर महमूद फिक्सिंग का आरोप लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिवार को निशाना बनाकर झूठे आरोप लगाने और बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. महमूद ने एक्स पर लिखा कि मैंने सोशल मीडिया और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ झूठे आरोप और बयानबाजी सुनी है. मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि ये आरोप पूरी तरह से निराधार और झूठे हैं, और इन्हें सुनना बेहद परेशान करने वाला है.

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत के बाद अफगानिस्तान में जोरदार जश्न, फूटे पटाखे

T20 World Cup: अफगानिस्तान के पास भी सेमीफाइनल में प्रवेश का मौका, जानें समीकरण

फैंस को अफवाहों से दूर रहने की दी सलाह

पाकिस्तानी कोच ने लोगों से ऐसी बातों से दूर रहने की अपील की है. ​​उन्होंने लिखा कि झूठे आरोप लगाने और लोगों को गुमराह करके झूठी कहानी पर विश्वास करने की यह संस्कृति अब हास्यास्पद और खतरनाक होती जा रही है. बिना सबूत के बोलना और तथ्यों को गलत तरीके से पेश करना एक अपराध है और इस तरह के व्यवहार में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. झूठ फैलाकर अपने फॉलोअर्स और मीडिया का ध्यान आकर्षित करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है.

बाबर आजम भी ले रहे हैं कानूनी सलाह

महमूद ने आगे कहा कि मैं अपने और अपने परिवार के खिलाफ ये झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ कानूनी सलाह लूंगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम इस मामले पर सोशल मीडिया पर आगे चर्चा नहीं करेंगे. इससे पहले सूत्रों का हवाला देते हुए जियो न्यूज ने बताया था कि कप्तान बाबर आजम भी यूट्यूबर्स और पूर्व क्रिकेटरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का मन बना रहे हैं, जिन्होंने उन पर चल रहे टी 20 विश्व कप में अपने अभियान के दौरान ‘दुर्व्यवहार’ का आरोप लगाया था. बताया गया कि बोर्ड का कानूनी विभाग यूट्यूबर्स और पूर्व क्रिकेटरों के बयानों से संबंधित सबूत जुटा रहा है.

Exit mobile version