T20 World Cup: बाबर आजम एंड कंपनी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाने वाले पर कानूनी कार्रवाई करेगा PCB
T20 World Cup 2024: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाबर आजम एंड कंपनी पर टी20 वर्ल्ड कप में मैच और स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगाया जा रहा है. ऐसे आरोप लगाने वालों पर पीसीबी अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है. बोर्ड ने आरोप लगाने वालों से सबूत भी मांगे हैं.
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐसा दावा करने वालों से सबूत मांगे हैं. पीसीबी ने यह भी कहा कि अगर बिना कोई सबूत के कोई आरोप लगाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पीसीबी का यह बयान आधिकारिक नहीं है. एक सूत्र के हवाले से क्रिकेट पाकिस्तान ने ऐसी खबरें चलाई हैं. सूत्र ने कहा कि पीसीबी ऐसे आरोपों के वायरल होने वाली बात से अवगत है, लेकिन इसे निराधार मान रहा है. पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी खराब प्रदर्शन रहा और वह भारत और यूएसए से करारी हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. इसके बाद से बाबर आजम और उनकी टीम पर कई आरोप लग रहे हैं.
कानूनी कार्रवाई करेगा पीसीबी
समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पंजाब सरकार के नए मानहानि कानून का इस्तेमाल करेग. वह उन डिजिटल या मुख्यधारा मीडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा जो विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं या उनके बारे में बहुत ही व्यक्तिगत टिप्पणी करते हैं. पीसीबी ने कहा कि खेल के दायरे में आलोचना स्वीकार्य है और इस पर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन मैच फिक्सिंग जैसे निराधार आरोपों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
T20 World Cup 2024: ENG vs SA मैच में इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें, जानें हेड टू हेड
Vitality T20 Blast: नो बॉल पर रन आउट होकर भी आउट नहीं हुए शान मसूद, जानें क्यों
वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार ने लगाए आरोप
वरिष्ठ पत्रकार मुबाशिर लुकमान ने बाबर पर गंभीर आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के कप्तान को महंगी कार गिफ्ट की गई है. बाबर को पिछले साल उनके बड़े भाई ने ऑडी ई-ट्रॉन जीटी गिफ्ट की थी. भारत में इस कार की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है, जबकि पाकिस्तानी करेंसी में इसकी कीमत दोगुनी से भी ज्यादा है. उनके इस बयान के बाद मैच फिक्सिंग के आरोपों को और तेजी से फैलाया जाने लगा. पीसीबी ने कहा कि हमें कोई संदेह नहीं है, तो फिर हमें जांच क्यों करनी चाहिए. जिन लोगों ने आरोप लगाए हैं, उन्हें सबूत देने चाहिए.
बाबर के पास ऑडी कार देख लग रहे हैं आरोप
पीसीबी ने आगे कहा कि हमने अपने कानूनी विभाग को ऐसे व्यक्तियों को नोटिस जारी करने और सबूत मांगने का निर्देश दिया है. अगर सबूत नहीं दिए गए, तो हम मानहानि के लिए मुआवजे की मांग करेंगे. वरिष्ठ पत्रकार मुबाशिर लुकमान ने एक वीडियो में कहा कि बाबर के भाई करते क्या हैं कि 7-8 करोड़ की कार गिफ्ट कर रहे हैं. पता चला है कि वे कुछ नहीं करते हैं. किसी ने मुझसे कहा कि आप बड़े टूर्नामेंट में छोटी टीमों से हार जाते हैं तो आपको महंगे कार और प्लॉट तो मिलेंगे ही. अब ये वरिष्ठ पत्रकार भी पीसीबी के निशाने पर हैं.