T20 World Cup 2024: सुपर 8 में भारत का मुकाबला गुरुवार को अफगानिस्तान से हो रहा है. भारतीय खिलाड़ी अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे थे. रोहित शर्मा एंड कंपनी टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड जॉनसन को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे थे. कैरेबियाई मैदान में टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 मुकाबले की शुरुआत से कुछ घंटे पहले, भारतीय क्रिकेट बिरादरी के सदस्यों ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जॉनसन की दुखद मौत पर शोक व्यक्त किया.
बीसीसीआई ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जॉनसन की बेंगलुरु में अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरने से मौत हो गई. एक्स पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुलासा किया कि रोहित शर्मा एंड कंपनी पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जॉनसन की याद में काली पट्टी बांधेगी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर जॉनसन ने भारत के लिए केवल दो टेस्ट मैच खेले थे. वह 52 वर्ष के थे. दिवंगत क्रिकेटर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. उनके नाम भारत की ओर से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है.
T20 World Cup के बाद भी है टीम इंडिया का काफी व्यस्त कार्यक्रम, BCCI ने जारी किया शेड्यूल
सचिन तेंदुलकर ने दी श्रद्धांजलि
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जॉनसन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह जीवन से भरपूर व्यक्ति थे. तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा कि अपने पूर्व साथी डेविड जॉनसन के निधन से बहुत दुखी हूं. वह जीवन से भरपूर थे और उन्होंने मैदान पर कभी हार नहीं मानी. मेरी संवेदनाएं उनके दोस्तों और परिवार के साथ हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और अनिल कुंबले ने भी सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखे. कुंबले ने लिखा कि मेरे क्रिकेट साथी डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. बहुत जल्दी चले गए.
मौत पर पुलिस ने कही यह बात
जॉनसन ने 1996 में भारत के लिए पदार्पण किया था. उन्होंने 39 प्रथम श्रेणी और 33 लिस्ट ए मैच खेले हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के एक अधिकारी ने कहा कि जॉनसन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई संदेह नहीं जताया है. यह आत्महत्या थी या नहीं इसका कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है. न ही कोई सुसाइड नोट मिला है.