T20 World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान के उपकप्तान बनने का ऑफर ठुकरा दिया है. पिछले छह महीनों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. पिछले साल के अंत में भारत में हुए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आाजम ने सभी फॉर्मेट से इस्तीफा दे दिया था. ऐसी चर्चा थी कि उनसे जबरन इस्तीफा लिया गया है. उसके बाद टी20 टीम के लिए शाहीन अफरीदी को टीम का कप्तान बनाया गया. साथ ही शान मसूद को पाकिस्तान का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया.
शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान 4-1 से हारा
शाहीन अफरीदी कप्तान बनने के बाद केवल एक श्रृंखला ही खेल पाए. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज थी. इसमें पाकिस्तान को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद शाहीन को टी20 कप्तान के पद से हटा दिया गया और उनकी जगह एक बार फिर बाबर आजम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई. टी20 वर्ल्ड कप में भी बाबर आजम ही पाकिस्तान के कप्तान होंगे. पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा तो कर दी है, लेकिन किसी को उपकप्तान नियुक्त नहीं किया है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि शाहीन ने उपकप्तान को पद ठुकरा दिया है.
ICC T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, यह खतरनाक गेंदबाज हुआ शामिल
बाबर से पाकिस्तान को काफी उम्मीदें
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने अपनी पहली सीरीज 2-1 से जीती. इसके बाद पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जो अभी चल रही है. पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इसको रद्द करना पड़ा. जबकि शनिवार को दूसरे मुकाबले में बाबरर की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा. शाहीन और बाबर के बीच दरार की कई अफवाहों के बावजूद, पाकिस्तान खेमे में चीजें अच्छी दिख रही थीं. हालांकि, एक हालिया रिपोर्ट ने टकरार के दावों की फिर से हवा दे दी है.
शाहीन ने ठुकराया उपकप्तान का पद
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहीन ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी विश्व कप से पहले टी20 प्रारूप में पाकिस्तान के उप-कप्तान की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान ने 24 मई को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम की घोषणा की और आश्चर्यजनक रूप से किसी को भी उप-कप्तान का पद नहीं दिया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे.
टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.
सहायक स्टाफ : वहाब रियाज (सीनियर टीम मैनेजर), मंसूर राणा (टीम मैनेजर), गैरी कर्स्टन (मुख्य कोच), अजहर महमूद (सहायक कोच), साइमन हेल्मोट (फील्डिंग कोच), डेविड रीड (मानसिक प्रदर्शन कोच), आफताब खान (उच्च प्रदर्शन कोच), क्लिफ डीकन (फिजियोथेरेपिस्ट), इरताजा कोमैल (मुख्य सुरक्षा अधिकारी), मोहम्मद इमरान (मालिशकर्ता), मोहम्मद खुर्रम सरवर (टीम डॉक्टर), तल्हा एजाज (विश्लेषक), रजा किचलू (मीडिया और डिजिटल मैनेजर) और ड्रिकस साइमन (शक्ति और कंडीशनिंग कोच).