Loading election data...

T20 World Cup: आयरलैंड के खिलाफ स्टेडियम में लगे ‘कोहली को बॉलिंग दो’ के नारे, देखें वीडियो

T20 World Cup 2024: आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान की शुरुआज शानदार ढंग से की. मैच के दौरान कोहली को गेंदबाजी देने के नारे फैंस ने लगाए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By AmleshNandan Sinha | June 6, 2024 10:55 PM
an image

T20 World Cup: भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है. पहले मुकाबले में भारत ने आयरलैंड पर 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की है. बल्लेबाजी लाइन-अप में बड़ा फेरबदल देखने को मिला. विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर थे और ऋषभ पंत को नंबर तीन पर प्रमोट किया गया. हालांकि पहले मैच में कोहली बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. वह एक रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और आयरलैंड को 96 के स्कोर पर ढेर कर दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़कर लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की.

फैंस ने लगाए नारे

भारत शुरू से ही मैच पर नियंत्रण में दिख रहा था. एक समय पर दर्शकों का एक वर्ग रोहित शर्मा से विराट कोहली को गेंदबाजी देने के लिए आग्रह करता दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दर्शकों को मैच के दौरान ‘कोहली को बॉलिंग दो’ के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में कोहली को डीप मिडविकेट पर क्षेत्ररक्षण करते हुए भी दिखाया गया है, लेकिन उन्होंने नारे लगाने वालों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

T20 World Cup: ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कोच ने टॉप 3 बैटर के बहस को कर दिया खत्म

T20 World Cup: पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ, बताया क्रिकेट आइकन

रोहित शर्मा को लगी चोट

भारत ने मैच आसानी से जीता लेकिन न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच ने फैंस और क्रिकेटरों की चिंता बढ़ा दी है. यहां की पिच पर असमान उछाल देखने को मिली, जिससे बल्लेबाजों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. कप्तान रोहित शर्मा की बाजू में चोट लग गई और अर्धशतक के बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. वह रिटायर हर्ट हो गए. दोनों टीमों के कई बल्लेबाजों को चोटें लगी हैं. मैच के बाद पिच की काफी आलोचना हो रही है. भारत को अब भी अपने दो मुकाबले इसी स्टेडियम में खेलने हैं.

तेज गेंदबाजों के अनुकूल है पिच

मैच के बाद रोहित ने कहा कि हाथ में बस थोड़ा सा दर्द है. मैंने टॉस के समय भी यही कहा था कि पिच कैसे बर्ताव करेगी यह देखना होगा. केवल पांच महीने पहले बनी पिच पर खेलने का तरीका क्या है, इस बारे में मुझे नहीं पता. मुझे नहीं लगता कि जब हमने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की, तब भी विकेट स्थिर था. गेंदबाजों को पर्याप्त मदद मिल रही थी. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम यहां 4 स्पिनर खिला सकते हैं. जब हमने टीम चुनी तो हम संतुलन बनाना चाहते थे. अगर सीमर के लिए पिच अनुकूल है तो हम चाहते हैं कि वे ही रहें.

Exit mobile version