T20 World Cup: विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार हुए गोल्डन डक के शिकार, खराब फॉर्म जारी

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ कोहली गोल्डन डक के शिकार हो गए. इससे पहले भी दो मुकाबलों में कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए. अब तक उन्होंने केवल 5 रन बनाए हैं.

By AmleshNandan Sinha | June 12, 2024 11:01 PM

T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है. आमूमन इंटरनेशनल मुकाबलों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले किंग कोहली को ओपनिंग करने का मौका दिया गया है, लेकिन वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ एक लो स्कोरिंग मैच में विराट गोल्डन डक का शिकार हो गए हैं. टी 20 वर्ल्ड कप में यह पहला मौका है जब कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. पारी की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने एक रन लेकर स्ट्राइक कोहली को दिया. सौरभ नेत्रवलकर ने कमाल की गेंद फेंकी और कोहली विकेटकीपर एंड्रीज गौस को अपना कैच थमा बैठे. इस वर्ल्ड कप में कोहली ने अब तक तीन पारियों में केवल 5 रन बनाए हैं.

तीन मैच में फ्लॉप रहे विराट कोहली

विराट कोहली ने भारत के पहले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ 5 गेंद पर केवल एक रन बनाए. उसके बाद दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने 3 गेंद पर एक चौके के साथ 4 रन बनाए. बुधवार को तीसरे मुकाबले में यूएसए के खिलाफ कोहली खाता भी नहीं खोल पाए.
इस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली
1 रन (5 गेंद) vs आयरलैंड
4 रन (3 गेंद) vs पाकिस्तान
0 रन (1 गेंद) vs संयुक्त राज्य अमेरिका

T20 World Cup: ‘यह टेस्ट मैच नहीं है’ बुमराह को लेकर कपिल देव ने दी टीम इंडिया को खास सलाह

T20 World Cup इतिहास में डिफेंड किये गए 5 सबसे छोटे स्कोर

विराट कोहली का यूएसए में टी20 मैचों में प्रदर्शन

इनिंग्स : 6
रन : 68
औसत : 11.33
स्ट्राइक रेट : 97.14

भारत ने यूएस को 110 पर रोका

इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर नासाउ काउंट्री क्रिकेट स्टेडियम में पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया. अर्शदीप सिंह ने पारी की पहली ही गेंद पर यूएस को पहला झटका दिया. उसके बाद उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर एक और शिकार किया. भारतीय गेंदबाजों के आगे यूएस के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. 20 ओवर में यूएस की टीम 110 रन ही बना सकी. यूएस की ओर से सबसे ज्यादा 27 रन नितीश कुमार ने बनाए. सलामी बल्लेबाज स्टिवन टेलर ने भी रन का योगदान दिया. नियमित कप्तान मोनांक पटेल नहीं खेल रहे थे और उनकी जगह आरोन जोन्स के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई थी.

अर्शदीप सिंह ने चटकाए 4 विकेट

भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में केवल 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या को दो सफलता मिली. एक विकेट अक्षर पटेल ने लिया. आज के मुकाबले में जसप्रीत बुमराह थोड़े महंगे भी साबित हुए और उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली. मोहम्मद सिराज को भी एक भी विकेट नहीं मिला और उन्होंने 4 ओवर में 25 रन दिए. बुमराह ने भी 25 रन लुटाए. इससे पहले दो मुकाबलों में बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version