भारत पहुंची टीम इंडिया, स्वागत में फैंस की उमड़ी भीड़, देखें वीडियो
Team India reached India: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट को अजेय रहते हुए अपने नाम किया है. वहीं सभी भारतीय फैंस टीम की देश में वापसी का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे थे. अब ये समय आ गए है कि सभी देश वाशी फिर एक बार भारतीय टीम को कप के साथ देखेंगे.
Team India reached India: भारतीय टीम ने फिर एक बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 17 साल के सूखे को खत्म करते हुए देश को अपना सिर ऊंचा करने का अवसर प्रदान किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट को अजेय रहते हुए अपने नाम किया है. वहीं सभी भारतीय फैंस टीम की देश में वापसी का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे थे. अब ये समय आ गए है कि सभी देश वाशी फिर एक बार भारतीय टीम को कप के साथ देखेंगे. दरअसल फाइनल मुकाबले के बाद से बारबाडोस में चक्रवाती तूफान आने की वजह से वहां पर लॉकडाउन लगा दिया गया था. जिसके चलते एयरपोर्ट से लेकर सब कुछ बंद होने की वजह से टीम इंडिया रवाना नहीं हो सकी. जिसके बाद टीम को बारबाडोस से भारत के लिए स्पेशल फ्लाइट से रवाना किया गया था.
Table of Contents
Team India reached India: भारतीय टीम ने दूसरी बार जीता टी20 विश्व कप का खिताब
टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार इस फॉर्मेट का खिताब अपने किया. 29 जून को खेले गए महामुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों हराकर इस खिताब को अपने नाम किया. इससे पहले भारतीय टीम 2007 टी20 विश्व कप एमएस धोनी की कप्तानी में अपने नाम किया था. वहीं वनडे में 1983 और 2011 विश्व कप जीता है. इस बार विश्व कप का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया. साल 2013 के बाद टीम इंडिया की यह किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में पहली खिताबी जीत थी. पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
Team India reached India: तूफान के कारण फंस गई थी टीम इंडिया
भारतीय टीम 29 जून को टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद से बारबाडोस में ही रुकी है. टीम इंडिया को 30 जून को वहां से अमेरिका, फिर दुबई होते हुए दिल्ली पहुंचना था. लेकिन बारबाडोस में आए बेरिल तूफान के कारण यह प्लान फेल हो गया. इस कैरिबियन आईलैंड में तूफान के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया. एयरपोर्ट भी बंद हो गया. सुरक्षा कारणों से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई. इस कारण भारतीय क्रिकेट टीम को यहां चार दिन अतिरिक्त रुकना पड़ा.
Team India reached India: टीम इंडिया करेगी पीएम मोदी से मुलाकात
भारतीय टीम करीब 9.30 बजे पीएम हाउस के लिए रवाना होगी. जहां सभी खिलाड़ी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात करेंगे. पीएम आवास में सभी खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा. भारतीय खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे नाश्ते पर मिलेंगे. विजयी टीम के सम्मान में मुंबई में एक रोड-शो करने की भी योजना है. दिल्ली से टीम इस फ्लाइट से मुंबई पहुंचेगी.