T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला ग्रुप मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा. इसके अलावा भारत को ग्रुप चरण के मैचों में पाकिस्तान, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा से भी भिड़ना है. पाकिस्तान और भारत का महामुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. वहीं मेजबान अमेरिका से भारत की भिड़ंत 12 जून को होगी. ग्रप चरण का आखिरी मुकाबला भारत को कनाडा के खिलाफ 15 जून को खेलना है. राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में आधी से ज्यादा टीम आईपीएल 2024 का अपना अभियान समाप्त कर अमेरिका पहुंच गई है. बाकी खिलाड़ी जल्द ही वहां के लिए रवाना होंगे. ग्रुप चरण की टॉप दो टीमों को अलग राउंड में प्रवेश मिलेगा.
आयरलैंड की पूरी टीम
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.
T20 World Cup: विराट कोहली ने BCCI से मांगी लंबी छुट्टी, नहीं खेल पाएंगे यह मैच, रिपोर्ट में दावा
पाकिस्तान की पूरी टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.
संयुक्त राज्य अमेरिका की पूरी टीम
मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेथ्रलवकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर. रिजर्व खिलाड़ी : गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्राईस्डेल, यासिर मोहम्मद.
कनाडा की पूरी टीम
साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, रविंदरपाल सिंह, नवनीत धालीवाल, कलीम सना, दिलोन हेइलिगर, जेरेमी गॉर्डन, निखिल दत्ता, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, रेयानखान पठान, जुनैद सिद्दीकी, दिलप्रीत बाजवा, श्रेयस मोव्वा, ऋषिव जोशी.
रिजर्व : तजिंदर सिंह, आदित्य वरदराजन, अम्मार खालिद, जतिंदर मथारू, परवीन कुमार.
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, अवेश खान.