23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T-20 World Cup: ‘मैनें रोहित से कहा रन नहीं बन रहे, लेकिन…’ विराट कोहली ने बतायी फाइनल मैच के दिन की ये बात…

भारत-अफ्रीका के बीच जब वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला शुरू हुआ तो विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा के पास अपने बिगड़े बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने बताया कि क्यों उन्हें अपने ऊपर भरोसा था.

T-20 World Cup: भारत ने बारबाडोस में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराया. 17 साल के बाद भारत फिर से ICC T-20 World Cup का चैंपियन बन गया है. वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज सह पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से सन्यास का ऐलान कर दिया. वहीं अपने आखिरी मैच में विराट कोहली ने डटकर बल्लेबाजी की और पूरे टुर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उस मैच में उनका बल्ला बोला जब टीम को सबसे अधिक उनकी जरूरत थी.

वर्ल्ड कप के फाइनल में चला कोहली का बल्ला

विराट कोहली का रिकॉर्ड बताता है कि वो विश्व के सबसे महान बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी उन्होंने तोड़ा है. वहीं विराट कोहली ने 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल हैं. विराट कोहली इस टुर्नामेंट में रोहित शर्मा के साथ ओपन करने आए. टुर्नामेंट में विराट कोहली का बल्ला खामोश ही रहा और वो सेमीफाइनल तक लगभग हर मैच में मामूली स्कोर बनाकर ही आउट होते रहे. लेकिन फाइनल मैच में विराट कोहली ने शुरू में ही एक ओवर में तीन चौके जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए थे. T-20 World Cup Final की खबरें यहां पढ़िए…

ALSO READ: सचिन-धोनी के बाद अब समाप्ति ओर है रोहित-विराट युग! भारतीय क्रिकेट टीम का अगला लक्ष्य अब ये होगा…

विराट ने अपनी फॉर्म को लेकर रोहित से की थी बात

विराट कोहली ने एक छोर को मजबूती से थामे रखा और टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गयी. मैच संपन्न होने के बाद उन्होंने सन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने इस दौरान कहा कि जब मैं रोहित के साथ बैटिंग करने उतरा तो आज मैनें उसे कहा कि एकदिन आप महसूस करते हो कि आप रन नहीं बना पा रहे. और उसके बाद आप आते हैं और चीजें बदलने लगती है. विराट कोहली ने कहा कि भगवान महान हैं. मैं उनके प्रति कृतज्ञ हूं. मैंने उस दिन टीम के लिए अपना काम किया जिस दिन ये मायने रखता है. यह बस एक पल है. ये मेरा अंतिम टी-20 मैच है. यह ओपन सिक्रेट था. अब अगली और नयी पीढ़ी को इसे संभालना है.

ALSO READ: T-20 World Cup Final: रोहित शर्मा का आखिर में लिया ये फैसला कर गया काम, पूरी तरह उलझ गए अफ्रीकी बल्लेबाज

विराट और रोहित ने लिया टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास

गौरतलब है कि विराट कोहली और राेहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है. दोनों भारत के लिए अब टी-20 क्रिकेट खेलते कभी नहीं दिखेंगे. वहीं शनिवार को हुए इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने पूरी ताकत झोंक दी और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ अपने दोनों महान खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट से विदाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें