अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक, महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी का किया सिर कलम
तालिबानी लड़ाकों ने महिला खिलाड़ी की हत्या कर दी. कोच ने बताया कि महजबीन हाकीमी (Mahjabeen Hakimi) जो अफगानिस्तान की जूनियर महिला वॉलीबॉल टीम की सदस्य थीं उन्हें तालिबानियों ने सिर कलम कर मौत के घाट उतार दिया.
अफगानिस्तान में तालिबान का एक और क्रूर चेहरा सामने आया है. खबर है कि तालिबानी लड़ाकों ने अफगानिस्तान की जूनियर नेशनल वॉलीबॉल महिला टीम की एक खिलाड़ी का सिर कलम कर दिया.
मीडिया में यह खबर तब सामने आयी जब टीम के कोच ने बताया कि तालिबानी लड़ाकों ने महिला खिलाड़ी की हत्या कर दी. कोच ने बताया कि महजबीन हाकीमी (Mahjabeen Hakimi) जो अफगानिस्तान की जूनियर महिला वॉलीबॉल टीम की सदस्य थीं उन्हें तालिबानियों ने सिर कलम कर मौत के घाट उतार दिया.
कोच ने बताकि तालिबानी लड़ाकों ने अक्टूबर के शुरुआत में ही इस घटना को अंजाम दिया गया. यह खबर लंबे समय तक इस लिए मीडिया में नहीं आयी क्योंकि तालिबान ने इसके बारे में बताने से मना कर दिया था.
मालूम हो अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जा होने के बाद से वहां महिलाओं की आजादी एक बार फिर से छीन ली गयी है. तालिबानियों ने देश में खेल पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया है, खास कर खेल में महिला खिलाड़ियों को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है.
तालिबानियों की क्रुरता के कारण कई महिला खिलाड़ी देश छोड़कर भाग गयीं हैं. कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि कई फुटबॉल महिला खिलाड़ी अफगानिस्तान से भागकर दूसरे देशों में शरण ली है.
अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता के आने के बाद से महिलाओं की शिक्षा पर भी पाबंदी लगा दी गयी है. साथ ही उन्हें घरों से बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है. जिसका कहीं-कहीं विरोध भी किया गया.